छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
दुष्यंत हरमुख सकरौद ( गुण्डरदेही) निवासी राज्य उत्सव में प्रधानमंत्री के सम्मुख रायपुर में देंगे प्रस्तुति ..!

दल्ली राजहरा गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 भोजराम साहू 9893765541
राज्योत्सव में बालोद जिले के दुष्यंत हरमुख प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष देंगे कार्यक्रम ।
गायक, वादक व संगीतकार के रूप में प्रसिद्ध है ग्राम सकरौद निवासी बीएसपी कर्मी दुष्यंत हरमुख ।
राज्य सरकार द्वारा रजत जयंती समारोह के अवसर पर 1 नवंबर को नया रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस गरिमामय समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस विशेष आयोजन में बालोद जिले के ग्राम सकरौद निवासी व भिलाई नगर के प्रतिष्ठित गायक, वादक एवं संगीतकार दुष्यंत हरमुख को प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया गया है।उल्लेखनीय है कि दुष्यंत हरमुख गत वर्ष के राज्य अलंकरण खुमान साव पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। इस आयोजन में दुष्यंत हरमुख अपने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध दल रंग झरोखा के सभी कलाकारों सहित अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अभूतपूर्व सफलता पर दुष्यंत हरमुख को भिलाई व बालोद जिले के सभी कलाकारों ने अपनी ओर से बधाई एवं शुभ कामनाएँ दी है।





