छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
पूनम सोमेश जायसवाल ने वार्ड वासियों की मांग के अनुरूप कराया नाली के ऊपर स्लैब निर्माण अध्यक्ष ने कहा बेहतरीन कार्य ।

दल्ली राजहरा बुधवार 12 नवंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
वार्ड नंबर 2 के पार्षद पूनम सोमेश जायसवाल ने विगत कई सालों से की जा रही मांग को पूरा करते हुए रामनगर चौक के पास शिव मंदिर के अगल-बगल में बने नाली के ऊपर स्लैब बनवाई ।

विदित हो कि पिछले कई सालों से वार्ड वासियों के द्वारा नाली के ऊपर स्लैब बनाने की मांग पूर्व पार्षदों से की गई थी ।लेकिन पार्षदों के द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं की गई । पिछले साल जब नाली निर्माण की जा रही थी उस समय मंदिर के पीछे रहने वाले विजय कुमार के घर के सामने नाली बनाई गई । उस समय भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने नाली के ऊपर स्लैब बनाकर ढकने की बात कही थी । कई बार विजय कुमार के द्वारा निवेदन करने के बावजूद भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने मनमानी करते हुए उनके बातों का अनदेखा कर दिया था ।

नाली पर स्लैब बनाने की मांग इसलिए भी की जा रही है कि मंदिर के सामने पीपल का पेड़ है जहां पर पीपल के पत्ते उनके बीज आदि नाली के ऊपर गिरते रहते हैं । जिसके कारण गंदगी बनी रहती है क्योंकि पीपल के पेड़ की पत्तियां आदि लगातार हर मौसम में गिरते रहते हैं नाली में स्लैब बन जाने से यह समस्या तो दूर हुई है । साथ ही मंदिर के समीप कई भक्त जनों का आना-जाना लगा रहता है इसलिए स्लैब बन जाने से साफ सफाई करने में आसानी हो गई है ।





