छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
पुराना बाजार में अंग्रेजी शराब दुकान खोलने के विरोध में आगे आए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा एवं जनप्रतिनिधि , 7 दिन के अंदर होगी शराब दुकान बंद…!

दल्ली राजहरा रविवार 23 नवंबर 2025 भोजराम साहू 98937 65541
➡️🌺💥विशेष 💥🌺⬅️
👉शासन के पुराना बाजार क्षेत्र में नए प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान खोले जाने का दल्ली राजहरा में हुआ विरोध ।

👉 शराब दुकान के विरोध में आगे आए छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा शहीद अस्पताल के डॉक्टर नर्स एवं कार्यकर्ता तथा एवं विभिन्न वार्ड के निवासी ।

👉 नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू एवं वार्ड पार्षद मालती निषाद अरुणा रामटेके तरुण साहू ने दिया आंदोलन को समर्थन ।
👉 लगभग शाम 6:00 बजे के बाद हुआ शासन और आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल के बीच फैसला 7 दिन के अंदर होगी शराब दुकान बंद ।
👉 शासन यदि 7 दिन के अंदर शराब दुकान बंद नहीं करती है तो आठवें दिन नगर पालिका अध्यक्ष लगाएंगे दुकान पर ताला ।

➡️🌺💥समाचार 💥🌺⬅️
दल्ली राजहरा पुराना बाज़ार वार्ड क्रमांक 18 में शहीद वीर नारायण सिंह चौक से शहीद हॉस्पिटल जाने वाले मार्ग पर महुआ झाड़ के पास शासन के द्वारा अंग्रेज़ी शराब दुकान रविवार को खोले जाने की खबर आ रही थी । लेकिन शासन के द्वारा आनन फानन में शुक्रवार को ही शाम रात खोल दिया गया। इसके पूर्व पुराना बाजार क्षेत्र की आम जनता और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने 10/11/2025 को शराब दुकान खोले जाने के विरोध में बालोद जिला कलेक्टर महोदया के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी दल्ली राजहरा को ज्ञापन सौंपा गया था । उसके बाद भी जनता की आवाज़ को अनसुना करते हुए शासन ने पुलिस प्रशासन के संरक्षण में शराब से भरी पेटिया उतरवाई और दिनांक 21/11/2025 को शाम को ही शराब दुकान को खोल दिया गया ।

शासन की इस तानाशाही रवैया के खिलाफ में दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 18/ 10/ 11/ 12/ 14/ 15 के स्थानीय जनता महिला पुरुष व युवा साथी, शहीद अस्पताल के डॉक्टर नर्स एवं प्रशिक्षण नर्स तथा कार्यकर्ता ,छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ लाल हरा झंडा लेकर आंदोलन में उतरे और इस आंदोलन को नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के वार्ड पार्षद मालती निषाद अरुणा रामटेके तरुण साहू और नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू का पूर्ण समर्थन मिला।

जन प्रतिनिधियों ने विरोध करते हुए, शासन की शराब दुकान को तत्काल ताला लगा कर बंद करने को कहा, तो शासन प्रशासन के आला अधिकारी गोल मोल जवाब देने लगे । आक्रोशित जनता ने नगर पालिका अधिकारी को बुलाया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी ने जनता की मांगो को जायज बताते हुए कहा कि, प्रीमियर अंग्रेज़ी शराब दुकान खोलने की बात पीआईसी में पहले से हो रही है, लेकिन नगर पालिका और सभी पार्षदों ने राजहरा के शहरी क्षेत्र में शराब दुकान नहीं खोले जाने का प्रस्ताव रखा, और यह अंग्रेजी शराब दुकान नगर पालिका परिषद और अध्यक्ष के बिना सहमति के कैसे दुकान खुल गई । इस बात को सूनकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदर्शन स्थल से चुप चाप जवाब ना देकर भाग खड़े हुए । क्या सी एम ओ दल्ली राजहरा का मालिक है ?
प्रदर्शन स्थल पर जमीन पर बैठे रहे पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर
💥क्या कहा पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर ने💥🌺⬅️

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर ने सरकार की इस दमनकारी कार्य की कड़ी निन्दा की, सरकार लगातार राजहरा को गर्त में ले जा रही है । उन्होंने कहा कि हम अपने युवा पीढ़ी को क्या सीख दे रहे हैं आज दल्ली राजहरा बेरोजगारी से जूझ रही है शहर के कई क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है इसपर सरकार के पास रोक लगाने का समय नहीं है और उल्टे ही मुख्य मार्ग पर शराब दुकान खोलना यह कैसे न्याय संगत है । आबकारी विभाग के नियमो के अनुसार प्रीमियर अंग्रेज़ी शराब दुकान हाईवे से 500 मी की दूरी में खुलना चाहिए, लेकिन सी एम ओ ने अपनी मनमानी करके बस्ती के अंदर की शराब की दुकान खुलवा दिया , जहां 500 मी दूर में शहीद अस्पताल है, 100 मी दूर में शीतला मंदिर है, 50 मी दूर में संतोषी मंदिर है।
सीएमओ के इंतज़ार में सैकड़ों लोग कड़कती धूप में बैठे कर विरोध प्रदर्शन करते रहे लेकिन सीएमओ नहीं आए । लैलन कुमार साहू ने कहा कि सीएमओ से आदेश के संबंध में पूछने पर उनका कहना है कि मैंने आदेश पर्ची में स्पष्ट लिखा है कि यदि आम जनता का विरोध होता है तो शराब दुकान की परमिशन रद्द की जाएगी ।

➡️🌺💥 शाहिद कामरेड शंकर गुहा नियोगी का क्या था सपना💥🌺⬅️
शहीद शंकर गुहा नियोगी जी नए भारत के निर्माण के विचार के साथ गरीब तपके के लोगो को शराब की लत से बचाने के लिए बहुत पहले से पहल शुरू किया था । जिस मार्ग पर आज भी छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ/ छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/ शहीद अस्पताल आज भी इस रास्ते में चल रहा और शराब के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के माध्यम से जनता को जागरूक कर रहा है ।मजदूरों की कमाई शराब में बर्बाद होने से बचाने के लिए, नियोगी ने छत्तीसगढ़ में देश के सबसे सफल शराब-विरोधी आंदोलनों में से एक की शुरुआत की। यह न केवल एक मामूली गतिविधि के रूप में शुरू किया गया था, बल्कि इसे इतना महत्व दिया गया कि मज़दूरों ने शराब छोड़ना अपने संघ के लिए सम्मान की बात समझा। परिवारों को भी इसमें शामिल किया गया ताकि घर के अंदर महिलाएँ और बच्चे इस प्रयास में सहयोग करें।
➡️🌺💥7 दिन के अंदर शराब दुकान बंद करने के लिए हुआ समझौता💥🌺⬅️
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी ने आला अधिकारियों/ डिप्टी कलेक्टर और विरोध प्रदर्शन के प्रतिनिधियों के साथ एक सहमति बनी , जो लंबी बैठक के बाद एस डी एम ऑफिस,हुआ जिसमें आबकारी अधिकारी की गलती सामने आई और उन्होंने मौन रहकर अपनी गलती स्वीकार कर 7 दिन के अंदर शराब दुकान को बन्द करने की बात पर सहमति जता कर एक सप्ताह के भीतर दुकान को स्थांतरित करके पुराना बाज़ार वार्ड नंबर 18 से पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा ।
➡️🌺💥शहीद अस्पताल की टीम ने शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताया💥🌺⬅️
शहीद अस्पताल की टीम हमेशा जन समस्या निवारण और जागरूकता अभियान चलाती है । उन्होंने डॉ वेद कुमार और साक्षी गुप्ता के नेतृत्व में नाटक के माध्यम से शराब से होने वाली नुकसान के बारे में बताया डॉक्टर वेद कुमार ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ पूरे देश में शराब खपत में दूसरे नंबर पर है । उन्होंने बताया कि शराब समाज को खोखला करने वाली ऐसी बीमारी है जिसमें एक बार लत लग जाए तो आप आसानी से छोड़ नहीं सकते उसके लिए बेहतर है आप शराब की पहली घुट को ही अपने गले के अंदर से न उतारे । उन्होंने कहा कि यदि आपके परिवार समाज में किसी व्यक्ति शराब को लत लग जाए तो उन्हें दुत्कारे नहीं उन्हें हीन भावना से ना देखें । उनसे नफरत ना करें उन्हें ऐसी अस्पतालों में लेकर जाए जहां उनकी शराब छुड़ाने की सही इलाज हो सके और वह व्यक्ति शराब के नशे में उबर कर समाज के मुख्य धारा में फिर से लौट सके ।

➡️🌺💥सोमनाथ उईके अध्यक्ष छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ ने कहा💥🌺⬅️

कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी के आंदोलन में नए भारत और नए छत्तीसगढ़ बनाने की सपना में महत्वपूर्ण हिस्सा था “शराब बंदी आंदोलन” नियोगी जी के पद चिन्हों को आगे बढ़ाते हुए C M M और CMSS शराब बंदी का समर्थन करता रहा है आगे जरूरत पड़ेगी तो व्यापक आंदोलन करेंगे ।
उन्होंने बताया कि पुराना बाजार क्षेत्र के सभी वार्डों में शराबबंदी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । मोर्चा के सदस्य सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे । इस आंदोलन में सभी पार्षदों ने कहा कि दल्ली राजहरा के किसी भी क्षेत्र में अब शराब नहीं बेची जाएगी । नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि यदि 7 दिन के अंदर सरकार शराब बेचना बंद नहीं करती है तो नगर पालिका अध्यक्ष स्वयं आकर आठवें दिन दुकान पर ताला लगाएंगे ।





