विविध

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष शीतल साहू ने राजेश साहू को सचिव एवं घना राम साहू को दी कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी..!

दल्ली राजहरा गुरुवार 27 नवम्बर 2025 भोज राम साहू 9893765541

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शीतल साहू के अध्यक्षता में पहली बैठक कल संपन्न हुई । इस बैठक में तोरण लाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद पूर्व अध्यक्षों में लैलन साहू , मोहन लाल साहू, युवराज साहू नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष शीतल साहू उपाध्यक्ष गोविंद राम साहू उपाध्यक्ष महिला विमला साहू संगठन सचिव खूब लाल साहू ,संगठन सचिव महिला कुंती साहू तहसील साहू संघ उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की पूजा अर्चना की गई । अतिथि स्वागत के बाद अध्यक्ष शीतल साहू के द्वारा अपने कमेटी का विस्तार करते हुए विभिन्न पदों पर सदस्य मनोनीत किए ।

कार्यकारणी समिति

 राजेश कुमार साहू  सचिव  , घना राम साहू  कोषाध्यक्ष, इंद्र कुमार साहू अंकेक्षक ,रूप लाल साहू जिला प्रतिनिधि , पितांबर साहू कार्यालय सचिव, संत राम साहू सहसंगठन सचिव ,राजकुमार साहू सहसंगठन सचिव अनीता साहू से सहसंगठन सचिव, महेश्वरी साहू सह संगठन सचिव , चूड़ामणि साहू सह सचिव, चंपा साहू सहसचिव, धनराज साहू प्रचार सचिव ,देवेंद्र साहू सह प्रचार सचिव ,पुरुषोत्तम साहू संयुक्त सचिव, द्वारिका साहू संयुक्त सचिव, दीपक साहू संयुक्त सचिव ,संजय साहू संयुक्त सचिव ,अजीत राम साहू संयुक्त सचिव, भोज राम साहू मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र साहू ,श्याम कुमार साहू कार्यकारिणी सदस्य रहेंगे।

न्याय प्रकोष्ठ

विजय साहू  संयोजक, किशोर साहू संरक्षक,चेतन साहू उपसंयोजक, नूतन साहू उपसंयोजक, अंजू साहू उप संयोजक, राजकुमार सर्वा को सचिव, मन हरण लाल सह सचिव, सुखीत साहू सह सचिव, रेवती साहू सह सचिव, दसमत साहू सहसचिव, गजेंद्र साहू प्रचार सचिव, अनेक राम साहू प्रचार सचिव, रामसिंह साहू संयुक्त सचिव, रामगुलाल साहू संयुक्त सचिव ,श्रीमती राधा साहू संयुक्त सचिव, राजेश साहू संगठन सचिव ,सोहन साहू संगठन सचिव ,कपिल साहू संगठन सचिव, राजकुमार साहू, जय राम साहू रुक्मणी साहू, संगीता साहू ,रिया साहू, रामेश्वर साहू ,कार्यकारिणी सदस्य न्याय प्रकोष्ठ ।

मां कर्मा महिला समिति

उमा साहू को कर्मा महिला समिति संयोजक, दामिनी साहू संरक्षक ,तरुणा साहू को सचिव, कस्तूरी साहू उप संयोजक, भोजेश्वरी साहू उप संयोजक, रामेश्वरी साहू कोषाध्यक्ष, खेमन साहू संगठन सचिव, जीतू साहू संगठन सचिव, द्रोपती गेंदलाल साहू सह संगठन सचिव, सरिता साहू सह सचिव ,उर्मिला साहू सह सचिव, संगीता साहू सह सचिव, दिनेश्वरी साहू सह सचिव, खुशबू साहू सह सचिव

युवा प्रकोष्ठ

चंदन साहू  संयोजक, कुंदन साहू  सचिव, नवीन साहू संरक्षक ,सुनील साहू उप संयोजक, अतुल साहू उप संयोजक, ऋषभ साहू कोषाध्यक्ष , मीडिया प्रभारी जीवनलाल साहू ,प्रकाश साहू सह सचिव, नीरज साहू सह सचिव ,देवकरण साहू उपकोषाध्यक्ष ,भीष्म साहू उप कोषाध्यक्ष ,कौशल साहू संगठन सचिव, शिव साहू सह संगठन सचिव, रौनक साहू प्रचार सचिव ,सागर साहू, पंकज साहू सह प्रचार सचिव,चिरंजीव साहू संयुक्त सचिव, तरुण साहू सह संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।

कोषाध्यक्ष घना राम साहू

ने प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष डॉ निवेंद्र साहू के अतिथया में 8 नवम्बर 2025 को हुए शपथ ग्रहण समारोह में हुए विभिन्न मदो में खर्चों का विस्तार से विवरण दिया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कुल ₹_58788.00 खर्च हुए हैं ।  

सचिव राजेश कुमार साहू

ने कहा कि समाज में बहुत दिनों से आजीवन सदस्यता के लिए मुहिम नहीं चलाई गई है । हम लोगों ने फिर से आजीवन सदस्य बनने के लिए एक मुहिम चलाएंगे जिसमें हर परिक्षेत्र से तहसील के लिए ₹2100 जिला के लिए₹ 3100 एवं प्रदेश के लिए ₹5100 शुल्क निर्धारित है उसे लेकर आजीवन सदस्य बनाया जाएगा ।

परिक्षेत्र एवं तहसील से कई पदों पर प्रत्याशियों को मनोनीत किया गया है । आप लोगों एक नई जिम्मेदारी के साथ समाज में बैठे हैं । मैं आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि समाज को सर्वश्रेष्ठ समाज बनाने और नई दिशा देने में आप लोगों की अहम भूमिका रहेगी । तहसील साहू संघ के इन 52 सालों के कार्यकाल में हमारा कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ रहेगा । समाज को बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें जिससे हम लोग एक श्रेष्ठ समाज का उदाहरण लोगों के बीच में रख सके ।

अध्यक्ष तहसील साहू संघ शीतल साहू

ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी दिनों में जिला साहू संघ बालोद का चुनाव होना है जो भी व्यक्ति इस चुनाव में भाग लेना चाहते हैं वह अपने परिक्षेत्र और तहसील से एनओसी लेकर जिला साहू संघ के चुनाव में नामांकन भर सकते हैं । 

टाउनशिप ए के सम्मान समारोह में युवक यूवतियों के परिचय के संबंध में बात सामने आई थी । उसके लिए हमारी कमेटी ने सभी परिक्षेत्र अध्यक्षों को एक फॉर्म देंगे । जिसमें शादी योग्य युवक और युवतियों की फोटो सहित पूर्ण बायोडाटा होगी । इस फॉर्म को भरकर परीक्षेत्रीय अध्यक्ष के माध्यम से तहसील साहू संघ में जमा करेंगे । जिसका एक फाइल तैयार किया जाएगा । बाहर से जो भी व्यक्ति वर वधु की तलाश में दल्ली राजहरा आएंगे । उन्हें इस फाइल को दिखाएंगे । ताकि अपने परिजन के लिए योग्य वर वधू तलाशने में उन्हें आसान हो सके । 

सभी परिक्षेत्र अध्यक्षों से उन्होंने कहा कि आप लोग अपने कमेटी में जो पद रिक्त हुए हैं उसके लिए योग्य व्यक्ति को मनोनीत कर उनका नाम तहसील साहू संघ को भेजिए । जिससे सामाजिक बैठक एवं कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र भेजा जा सके ।

जिला साहू संघ उपाध्यक्ष तोरण लाल साहू

ने कहा आज से 20 वर्ष पहले जो युवा टीम के पदाधिकारी थे आज तहसील साहू संघ के मुख्य पदाधिकारी बने हैं। इसलिए आज वर्तमान की जो युवा टीम है अपने दायित्व को समझे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और आने वाले समय में तहसील साहू संघ की जवाबदारी आप लोगों के ही हाथ में रहेगी। पिछले दिनों सामाजिक व्हाट्सएप ग्रुप में कई लोगों के विचार आए थे यह ग्रुप एक मर्यादित ग्रुप है इसमें कुछ भी पोस्ट करने से पहले आप लोग विचार करें। जो भी पोस्ट करें समाज हित और मर्यादित शब्दों में करें ।

पूर्व अध्यक्ष लैलन कुमार साहू

ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणेश चतुर्थी के दिन विश्व तैलीक दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए क्योंकि इस दिन ही हमारा तैलिक वंश की उत्पत्ति हुई थी।

पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल साहू

ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक गतिविधियों एवं निर्माण कार्य को और आगे ले जाएंगे।

पूर्व अध्यक्ष युवराज साहू

ने कहा कि नई कार्यकारिणी को बधाई और नई कार्यकारिणी को किसी भी प्रकार का सहयोग लगेगा तो मैं देने को तैयार हूं।इस कार्यकारिणी के पदाधिकारी पिछले अनेक वर्षों से परिक्षेत्र एवं तहसील इकाई में काम करते हुए आ रहे हैं इनका कार्यकाल बहुत अच्छा होगा।

आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष गोविंद राम साहू ने किया । उन्होंने कहा कि हमारा समाज एक संगठित समाज है और संगठन ही सबसे बड़ी शक्ति है आज इस तरह से आप लोगों की भरपूर उपस्थिति है हमें पूरा विश्वास है आप लोगों का सहयोग हमेशा बना रहेगा और हम अध्यक्ष शीतल साहू के नेतृत्व में समाज को बेहतरीन दिशा दे सकेंगे । आप सभी का मैं आभार व्यक्त करता हूं ।कार्यक्रम में मंच संचालन सचिव राजेश कुमार साहू ने किया ।

कार्यक्रम में इनकी भी उपस्थिति रही पीयूष साहू, केदार साहू, गजाधर साहू, कुंती साहू, रेखा साहू, गोदावरी साहू, सुनील साहू ,कुसुम साहू ,बेस कुमार साहू, शंकर लाल साहू ,सुरेश साहू, घनाराम साहू, साधना साहू ,जीवन साहू, मकसूदन साहू ,छन्नू लाल साहू, कृपाराम साहू, राधिका साहू ,शेखर राम साहू, लता साहू ,उषा साहू, कमलेश साहू ,प्रदीप साहू ,पूनम राम साहू ,महेश्वरी साहू ,तनु साहू ,मनीषा साहू ,ललित साहू ,एस कुमार, गीतांजलि साहू, रामखेलावन साहू, ईश्वरी साहू , हिरमत साहू ,नंद कुमार साहू, रौनक साहू ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!