छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

डौंडी ब्लॉक के वनांचल ग्राम कुआं गोंदी की शिक्षिका शिल्पी राय राष्ट्रीय विज्ञान मेला में हुई सम्मानित..!

दल्ली राजहरा 02 दिसम्बर 2025

भोज राम साहू 9893765541

नागपुर के राष्ट्रभाषा भवन में आयोजित राष्ट्रीय अपूर्व विज्ञान मेले में देश के कई राज्यों से आए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के दल शामिल हुए ।जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के प्रकृति शिक्षक विज्ञान यात्रा (NEST) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे 50 शिक्षको एवं विद्यार्थियों के दल ने अपनी उत्साहपूर्ण सहभागिता से छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। इस कार्यक्रम में डौंडी ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुआगोंदी की शिक्षिका शिल्पी राय ने बालोद जिले का प्रतिनिधित्व किया एवं विज्ञान संचारक के रूप में कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान मेला के प्रमुख एवं एसोसिएशन फॉर रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इन बेसिक साइंस के सचिव सुरेश अग्रवाल ने किया।

 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मानित शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा – “शालाओं में ऐसे जागरूक और समर्पित शिक्षक ही देश के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बना सकते हैं उनके कार्य प्रेरणा देने वाले हैं उन्होंने कहा विज्ञान का उद्देश्य समाज की समस्याओं का समाधान ढूंढना और राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर ले जाना है। “छत्तीसगढ़ के NEST टीम के लिए महामेट्रो नागपुर द्वारा ज़ीरो माइलस्टोन मेट्रो स्टेशन से यात्रा की व्यवस्था की गई थी । चलती ट्रेन में लगातार दो घंटे तक Science Spark कार्यक्रम के तहत विशेष विज्ञान चर्चा सत्र आयोजित किया गया था , जिसमें सबसे पहले अनुभव साझा करने के लिए बालोद जिला से शिल्पी राय को आमंत्रित किया गया।

➡️🌺🔥 शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित शिक्षिका शिल्पी राय की उपलब्धि🔥🌺⬅️

👉(1) जी छत्तीसगढ़ इन 24×7 , सहारा समाचार राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शिक्षक सम्मान -2021

👉(2) कार्यालय जिला परियोजना बालोद द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शिक्षक सम्मान -2022(3) अब्दुल कलाम अवॉर्ड -2022

 (3)अब्दुल कलाम अवॉर्ड _ 2022

👉 (4) शिक्षा नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान -2023

👉(5) शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण -2023 

👉(6) “नायिका सम्मान” नई दुनिया द्वारा -2023

👉(7) राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान -2023

👉(8) वृक्ष मित्र सम्मान सांसद एवं कलेक्टर द्वारा -2024

👉(9) मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण “ज्ञानदीप पुरस्कार”-2024

👉(10) राज्य अलंकरण शिक्षा रत्न सम्मान -2025

शिक्षिका शिल्पी राय ने कहा कि इस प्रकार का एक्सपोजर यदि हम अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों को दे सके तो निश्चित रूप से विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क पर विज्ञान और गणित के प्रति रुचि जागृत होगी और वह रोजमर्रा के जीवन को विज्ञान एवं प्रकृति से जोड़कर देख सकेंगे। इस सत्र में साइंस एक्टिविस्ट डॉ नीरज वर्मा , डॉ रश्मि वर्मा , कलाम साइंस सेंटर के कालिदास नकाडे एवं मेरठ से आए साइंस एक्टिविस्ट दीपक शर्मा उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!