छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
दल्ली राजहरा में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया

दल्ली राजहरा शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541
मनखे मनखे एक समान और सत्य अहिंसा का संदेश जन-जन तक पहुंचने वाले बाबा गुरु घासीदास की 269 वी जयंती संत गुरु घासीदास सेवा समिति के तत्वाधान में सतनाम युवा शक्ति समिति इंदिरा नगर गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 27 दल्ली राजहरा के द्वारा बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कल 18 दिसंबर को वार्ड में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई l बाबा जी का आरती वंदन किया गया तथा समाज के अजय बक्शी द्वारा बाबा जी के प्रतीक चिन्ह जैत खाम पर पालो चढ़ाया गया तथा बाबा का आरती वन्दन किया गया l

बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न खेलों का भी आयोजन हुआ जिसमें कुर्सी दौड़ (महिला वर्ग ) प्रथम नितिन जोशी द्वितीय चंडिका बक्शी तृतीय कमला बाई बालिका वर्ग प्रथम तनु टंडन द्वितीय पल्लवी टंडन तृतीय कामिनी महिलांगे बालक वर्ग प्रथम कमलेश द्वितीय अनुराग तृतीय ऋषि कोसरे जलेबी दौड ( बालिका) प्रथम पल्लवी टंडन द्वितीय दिपीका महिलांगे तृतीय कामिनी महिलांगे बिस्कुट दौड़ बालक प्रथम धनमय बक्शी द्वितीय राहुल चौबे तृतीय लक्की बक्शी गोली चम्मच दौड़ बालक वर्ग धनमत बक्शी प्रथम गोली चम्मच बालिका प्रथम लल्ली मंडावी द्वितीय खुशबू टंडन तृतीय ऋशिका खेलों के लिए पुरस्कार आर बी गोयल संरक्षक एवं प्रमोद रात्रे पार्षद वार्ड नंबर 25 के द्वारा दिया गया ।





