छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

दल्ली राजहरा में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया

दल्ली राजहरा शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541

मनखे मनखे एक समान और सत्य अहिंसा का संदेश जन-जन तक पहुंचने वाले बाबा गुरु घासीदास की 269 वी जयंती संत गुरु घासीदास सेवा समिति के तत्वाधान में सतनाम युवा शक्ति समिति इंदिरा नगर गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 27 दल्ली राजहरा के द्वारा बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कल 18 दिसंबर को वार्ड में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई l बाबा जी का आरती वंदन किया गया तथा समाज के अजय बक्शी द्वारा बाबा जी के प्रतीक चिन्ह जैत खाम पर पालो चढ़ाया गया तथा बाबा का आरती वन्दन किया गया l

बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न खेलों का भी आयोजन हुआ जिसमें  कुर्सी दौड़ (महिला वर्ग ) प्रथम नितिन जोशी द्वितीय चंडिका बक्शी तृतीय कमला बाई बालिका वर्ग  प्रथम तनु टंडन द्वितीय पल्लवी टंडन तृतीय कामिनी महिलांगे बालक वर्ग प्रथम कमलेश द्वितीय अनुराग तृतीय ऋषि कोसरे जलेबी दौड ( बालिका) प्रथम पल्लवी टंडन द्वितीय दिपीका महिलांगे  तृतीय कामिनी महिलांगे बिस्कुट दौड़ बालक प्रथम धनमय बक्शी द्वितीय राहुल चौबे तृतीय लक्की बक्शी गोली चम्मच दौड़ बालक वर्ग धनमत बक्शी प्रथम गोली चम्मच बालिका प्रथम लल्ली मंडावी द्वितीय खुशबू टंडन  तृतीय ऋशिका खेलों के लिए पुरस्कार आर बी गोयल संरक्षक एवं प्रमोद रात्रे पार्षद वार्ड नंबर 25 के द्वारा दिया गया ।

 कल गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम कोचेरा के पंथी पार्टी के द्वारा रंगा – रंग झांकी के साथ प्रस्तुति दिया गया l छोटे-छोटे बच्चियों के द्वारा बाबा जी के पंथी गीत पर मनमोहक नृत्य किया गया जिसे देखकर दर्शक भी झूम उठे l उपस्थित सभी सजातीय एवं वार्ड वासियों को गुरु प्रसाद का वितरण किया गया l कार्यक्रम के समाप्ति पर बाबा जी की जयंती के उपलक्ष में महा भंडारा का आयोजन समिति के द्वारा समाज के सहयोग से किया गया l जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एवं वार्ड के समस्त नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया l
समाजिक उद्बोधन में आर बी गोयल ने कहा कि बाबा घासीदास ने पूरी दुनिया को सत्य अहिंसा सामाजिक सद्भावना के साथ शांति का संदेश दिया है l बाबा ने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक समरसता और मनुष्यों के उत्थान की दिशा में काम किया है l उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी और अनुकरणीय है l बाबा गुरु घासीदास ने लोगों को मानवीय गुण के विकास का रास्ता दिखाया l मनुष्य के नैतिक मूल्यों की पूर्ण स्थापना की l लखन बक्शी के द्वारा गुरु घासीदास बाबा के प्रतिक जैत खाम पर पालों एवं स्वेत ध्वज चढ़ाया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी का सहयोग मिला l जिसमें प्रमुख रूप से संत गुरु घासीदास सेवा समित के अध्यक्ष – लखन बक्शी उपाध्यक्ष- आकाश (देव प्रकाश) जोशी कोषाध्यक्ष – प्रदीप मारकण्डे सचिव आकाश सोनवानी संगठन मंत्री दिलीप बक्शी प्रचार प्रसार मंत्री – बिनय सोनवानी कार्यकारिणी सदस्य- खिलावन मारकण्डे सुमीत जोशी समीर बंजारे यश बारले प्रीतम बारले संतोष महिलांगे प्रवीण कोसरे  समस्त सामाजिक सदस्य एवं वार्ड वासियों का सहयोग रहा।  कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन आकाश सोनवानी ने किया l 
साथ ही रात्रि कालीन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सतनाम प्रचार चौका आरती कड़ीद्वार पंडित दुष्यंत जोशी ग्राम आया बांधा जिला राजनांदगांव के द्वारा प्रस्तुति दिया गया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!