छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी वर्ष समारोह” में समिल्लित हुए कॉमरेड अनिल यादव..!

दल्ली राजहरा 22 दिसम्बर 2025 भोज राम साहू 9893765541

 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी वर्ष समारोह पूरे देश में मनाया जा रहा है उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 20 दिसम्बर को किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजहरा एवं छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रभारी कॉमरेड पी. संतोष जी उपस्थित रहे । उन्होंने 7 किलोमीटर की विशाल रैली में अपना योगदान दिया और उद्बोधन में उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास के बारे में बताया कि किस तरह कॉमरेड साथी के बलिदानों और साथ की वजह से आज कम्युनिस्ट पार्टी का नाम देश के हर राज्यों के कोने कोने में है । पार्टी का उद्देश्य किसान मजदूरो और बेरोजगारों के हित में कार्य करना है ।

उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए एकजुट होकर आगे आकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक सदस्यों छत्तीसगढ़ में हुए दिवंगत कॉमरेड साथियों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया वे सभी कॉमरेड कम्युनिस्ट पार्टी की नींव को मजबूत कर अपना जीवन किसान,मजदूर एवं पार्टी के लिए अपना सारा जीवन लगा दिया ।

कार्यक्रम में दल्ली राजहरा के कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत कॉमरेड साथी जिन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी को आगे बढ़ाने उनकी नींव रखने में अपना योगदान दिया जिनमें से कॉमरेड प्रकाश राय, कॉमरेड मोजेस , कॉमरेड नसीम आलम नारवी के परिवार को सम्मानित किया गया और उनके इतिहास के बारे में बताया गया ।

कामरेड प्रकाश राय काफी समय तक कम्युनिस्ट पार्टी की नींव रखने में अपना योगदान दिया और बहुत समय तक दल्ली राजहरा में कम्युनिस्ट पार्टी के लिए कार्य किया फिर राजनांदगांव चले गए वहां उनका देहांत हो गया,कामरेड मोजेस  भी राजहरा में (SKMS) की नींव डाली और पार्टी के लिए निरंतर कार्य करते रहे एक बाढ़ दुर्घटना में बस में फंसे लोगों को बचाते बचाते शहीद हो गए, कामरेड नसीम आलम नारवी एक अच्छे कवि और प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेश के पदाधिकारी थे । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजहरा के संस्थापक सदस्यों में से थे संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक के सदस्य थे और वे जीवन भर कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़े हुए अपना जीवन जिया ये सभी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए आगे से आगे बढ़कर काम किया और पार्टी को अधिक ऊंचाई तक पहुंचाया और आज भी उनके आदर्शों पर चलकर दल्ली राजहरा कम्युनिस्ट पार्टी के कामरेड साथियों के द्वारा पार्टी के उद्देश्य को आम जनता से जुड़ के पार्टी से सभी किसान, मजदूरो और बेरोजगारों के हित में कार्य कर  रहा है ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला बालोद के सचिव कॉमरेड अनिल यादव के द्वारा कॉमरेड नसीम आलम नारवी के सम्मान को स्वीकार किया गया और छत्तीसगढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्रदान किए गए सम्मान को का. नसीम आलम नारवी के पुत्र का. खुर्शीद आलम नारवी को का. अनिल यादव के द्वारा दिया  गया जिला सचिव अनिल यादव ने कहा मैं हमेशा कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ के सभी दिवंगत एवं शहीद कॉमरेड साथियों के आदर्शों में चलकर आम बेरोजगारों, किसान और मजदूरों के परेशानियों में निरंतर उनके साथ रहकर उनके हित कार्य करता रहूंगा  । हमेशा सभी  की सेवा करते रहने का आश्वासन दिया । इस  पर कम्युनिस्ट पार्टी और राजहरा के संगठन के सभी लोगो ने खुशी जाहिर की । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी वर्ष समारोह  छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजहरा एवं छत्तीसगढ़ राज्य ठेका श्रमिक संघ के साथी कॉमरेड अनिल यादव, राजेंद्र बेहरा,गौतम बेरा,अजय मिश्रा,इंद्र कुमार साहू ,विनोद आरडे, निशांत सूर्यवंशी,प्रभात कुमार ,अमरीकसिंह, बलवंत राय, नरोत्तम ताराम, फागू राम,पवन खोबरागडे, राकेश सोनटेके,पंकज ताम्रकार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!