विविध

लौह अयस्क खान समूह राजहरा के 65 कर्मचारियों को मिला पदोन्नति प्रमाण पत्र ।

दल्ली राजहरा

रविवार 04 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

 घनश्याम पारकर (अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी) ने बताया कि कल 03 जनवरी को सिटीजन क्लब दल्ली राजहरा मे लौह अयस्क समूह राजहरा के खदान में कार्यरत 65 कर्मचारियों के पदोन्नति प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि लौह अयस्क समूह राजहरा के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर बी गहरवार एवं अध्यक्षता मानव संसाधन विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री तुषार राय चौधरी ने किया ।

विशेष अतिथि के रूप में राजहरा खदान के महाप्रबंधक प्रभारी श्री जयप्रकाश , एम एंड एस के महाप्रबंधक प्रभारी श्री मयाराम ठाकुर, दल्ली यंत्रीकृत और झरनदल्ली खदान के महाप्रबंधक प्रभारी श्री विपिन कुमार, महामाया दुलकी एवं कलवर खदान के महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार, प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग के महाप्रबंधक श्री बीरेन्द्र कुमार और नगर प्रशासक उपमहाप्रबंधक श्री मंगेश शेलकर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किये ।

कार्यक्रम में पदनाम परिवर्तन पदोन्नति प्राप्त कर्मचारियों को लौह अयस्क समूह राजहरा के मुख्य महाप्रबंधक, श्री आर. बी. गहरवार एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से पदोन्नति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक श्री आर. बी. गहरवार ने कहा कि नए पैलेट प्लांट के स्थापित होने से लौह अयस्क की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसका सीधा श्रेय दल्ली राजहरा खदान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत, अनुशासन एवं तकनीकी दक्षता को जाता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में उत्पादन के साथ-साथ खनिज संरक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण एवं संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग पर विशेष ध्यान देकर कार्य करना आवश्यक है, ताकि खदान की दीर्घकालिक उत्पादकता बनी रहे।

कार्यक्रम में राजहरा यंत्रीकृत खदान के महाप्रबंधक श्री जयप्रकाश ने कहा कि यह खदान केवल उत्पादन का केंद्र नहीं, बल्कि हजारों कर्मचारियों के जीवन और भविष्य से जुड़ा हुआ संस्थान है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से सुरक्षा, संरक्षण और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री तुषार राय चौधरी ने पदोन्नति एवं पदनाम परिवर्तन की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्य अत्यंत जटिल एवं समयसाध्य था। उन्होंने कहा कि 800 से अधिक कर्मचारियों के पदनाम परिवर्तन की गहन जांच एवं सत्यापन मानव संसाधन विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया। उन्होंने पूरी मानव संसाधन विभाग टीम की प्रशंसा करते हुए इसे सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया।

 समारोह के दौरान मानव संसाधन विभाग के कनिष्ठ प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडे द्वारा ईएपी-इंडिया के अंतर्गत संचालित कर्मचारी सहायता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन,पारिवारिक परामर्श ,नशामुक्ति, भावनात्मक सहयोग जैसे सेवाएं गोपनीय एवं निःशुल्क रूप मे उपलब्ध कराता है, जिससे कर्मचारियों का मानसिक संतुलन, कार्यक्षमता एवं जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती है। कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन सहायक प्रबंधक श्री शैलेष पटनायक द्वारा किया गया, जिन्होंने समारोह को अनुशासित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराया।

 

अंत में मानव संसाधन विभाग के उपप्रबंधक श्री गिरीश कुमार मढ़रिया ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियो पदोन्नति प्राप्त कर्मचारियों एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यह समारोह कर्मचारियों के मनोबल को सुदृढ़ करने के साथ-साथ दल्ली राजहरा खदान में कार्य संस्कृति, पारदर्शिता एवं प्रगति की दिशा को सशक्त करने वाला सिद्ध हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक श्री नितेश क्षत्रिय एवं युनियन प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति प्रदान किए । कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहायक प्रबंधक आनंद कुमार बोरकर, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, श्री रतिश मिश्रा, श्री संतराम साहू , श्री मुरलीधर चन्द्राकर ,श्री घनश्याम पारकर , कार्यालय सहायक श्री हरक  राम साहू, रूपेश्वरी डड़सेना एवं मानव संसाधन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने विशेष योगदान रहा ।

           

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!