कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“भारतीय डाक विभाग” से सेवानिवृत कर्मचारियों का दल्ली राजहरा में किया गया सम्मान..!

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 09 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541

 

दल्ली राजहरा उप डाकघर में कार्यरत खेमेंन्द्र गुप्ता (पोस्ट मेन) एवं दल्ली राजहरा उप डाकघर के शाखा डाकघर खल्लारी में शाखा डाकपाल के रूप में पदस्थ जगदीश राम यादव को सेवा  निवृत होने पर दल्ली राजहरा उप डाकघर कार्यालयीन परिसर में   “सम्मान  समारोह” का आयोजन किया गया ।

 इस कार्यक्रम के अध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल डाकपाल  कार्यक्रम के विशिष्ट सम्मानित अतिथि -खेमेंन्द्र गुप्ता, जगदीश राम यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.हरीश दासानी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरिता गौतम मधु रहीं ।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए ,जयप्रकाश जायसवाल उपडाकपाल ने खेमेंन्द्र गुप्ता एवं जगदीश राम यादव की लंबी सेवाओं के लिए ,कार्य के प्रति निष्ठा के लिए उनकी सराहना की, और उनके स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।  विशिष्ट अतिथि के रूप में सरिता गौतम मधु ने कहा कि-सेवानिवृति का अवसर कर्मचारियों के जीवन में एक पड़ाव की तरह होता है, सेवानिवृत्ति के बाद ही एक नये जीवन की शुरुआत होती है।आज का दिन भावुक करनेवाला दिन है,आज हमारे बीच से ऐसे व्यक्तित्व सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिन्होंने केवल डाक नहीं बांटीं, बल्कि दशकों तक लोगों के बीच खुशियां और उम्मीदें बांटीं है।आपके आगामी,सुखमय जीवन के लिए यही शुभकामनाएं हैं कि-

बांट कर खुशियां दुनिया में, खुद को तुमने पाया है,

ईमानदारी का अनमोल एक साया जग पर छाया है !

दुआ है “मधु” कि,सुखी बीते ,अब आगे का हर लम्हा,

दुआओं का भारी थैला,आज विदाई में कमाया है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ हरीश दासानी ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारीयों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से आप लोग डाक विभाग का मान बढ़ायें हैं। हम सबके दिलों में हमेशा आप लोगों की याद रहेगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रूप में विराजे सेवानिवृत्त शाखा डाकपाल ने अपने अनुभव साझा किए,और डाकघर में नीति और नीयत दोनों साफ रख कर कर्तव्य निभाते चलें,यह उपस्थित डाकघर कर्मचारियों को अपना संदेश दिए।इसी क्रम में विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रूप में खेमेन्द्र गुप्ता ने भावुक होते हुए,सभी के साथ बीते लम्हों को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए,और कहा कि यह डाक परिवार मेरा अपना परिवार है। आप सभी का मुझे भरपूर सहयोग ,और प्रेम मिलता रहा है,यही मेरी कमाई है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन साहिल मनहर के द्वारा किया गया और कार्यक्रम का सफल संचालन महेश बैस द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में ओ पी वर्मा,दोमेश्वर सिंह,संजय कुमार,केकती भांडेकर, भगवान सिंह, पुरोहित निषाद,अंजली सिंह, चुरेंद्र कुमार यशवंत,अंकित जायसवाल,अरूण बाघ,कमलेश,यशवन, सहित बहुत से डाकघर शाखा डाकघर के कर्मचारी उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!