
दल्ली राजहरा
गुरुवार 15 जनवरी 2025
भोजराम साहू 9893 765541
वनांचल डौंडी ब्लाक के सभी प्राथमिक-माध्यमिक-हाई व हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक व अभिहित अधिकारी -छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शनिवार को आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सामुहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय बस स्टैंड बालोद में उपस्थित रहेंगे।

इस विषय पर गुरुवार 15 जनवरी को विधिवत ब्लाक इकाई डौंडी के संगठ न पदाधिकारी व शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विकासखंड शिक्षाधिकारी डौंडी व एस डी एम -तहसीलदार को सूचना स्वरूप ज्ञापन सौंपा गया।
डौंडी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कुमार कौमार्य ने बताया छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है जिनके समाधान के लिए शासन से सतत चर्चा व पत्र व्यवहार किया जा रहा है । लेकिन आज पर्यंत नतीजा यह कि शासन हमारी मांगो पर गम्भीर नही है । इसलिए मजबूर होकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले निम्न मुद्दों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल में सम्मिलित हो रहे है।
और इस दिन ब्लाक व समस्त छत्तीसगढ़ के 100%शालाओ में तालाबंदी की स्थिति निर्मित होगी।





