
दल्ली राजहरा
शुक्रवार 16 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
“प्रज्ञानाम बहु आयमी संस्था” दल्ली राजहरा एवं सह संयोजक सरस्वती शिशु मंदिर समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, प्रकृति संरक्षण प्रयोग एवं प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान के अवधारणा को सरल भाषा में समझना एवं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने के उद्देश्य से प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के टीम द्वारा “बाल विज्ञान कार्यशाला ” का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा में किया जा रहा है।

उक्त कार्य शाला में प्रयोग प्रदर्शन के अलावा रुढ़िवादी, अंध विश्वास निमूलन पर जादुई प्रयोग, भौतिक रसायन ,गणितीय प्रयोग के साथ पर्यावरण पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रर्दशित किया जावेगा । जिसमें बालोद जिला के सभी विकास खण्डों के छात्र, छात्राएँ विज्ञान शिक्षक, शिक्षाविद सम्मिलित सम्मिलित होंगे ।






