कबीरधामछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

छात्र-छात्राओं के जिज्ञासा शांत करने एवं उन्हें ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर में होगी “एक दिवसीय प्रदर्शनी” ।

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 16 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

“प्रज्ञानाम बहु आयमी संस्था” दल्ली राजहरा एवं सह संयोजक सरस्वती शिशु मंदिर समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, प्रकृति संरक्षण प्रयोग एवं प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान के अवधारणा को सरल भाषा में समझना एवं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने के उद्देश्य से प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के टीम द्वारा “बाल विज्ञान कार्यशाला ” का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा में किया जा रहा है।

उक्त कार्य शाला में प्रयोग प्रदर्शन के अलावा रुढ़िवादी, अंध विश्वास निमूलन पर जादुई प्रयोग, भौतिक रसायन ,गणितीय प्रयोग के साथ पर्यावरण पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रर्दशित किया जावेगा । जिसमें बालोद जिला के सभी विकास खण्डों के छात्र, छात्राएँ विज्ञान शिक्षक, शिक्षाविद सम्मिलित सम्मिलित होंगे ।

 

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक में भी होगा या कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक एवं उच्च कक्षाओं के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए अत्यधिक आवश्यक है। जो की पूर्णता निशुल्क है ।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित सकते हैं । शिल्पी राय (अध्यक्ष प्रज्ञानाम बहुआयामी संस्था) दल्ली राजहरा

मोबाइल नंबर 9893721852

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!