
दल्ली राजहरा
शुक्रवार 16 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ/जिला किसान संघ बालोद आज 16 जनवरी को लोहारा में सरकार के गलत नीतियों और खरखरा बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने के विरोध प्रदर्शन में उतरे, जिसमें बड़ी संख्या में प्रभावित किसान शामिल हुए और इसका पुर जोर विरोध किया ।

कार्यक्रम बाजार चौक में संपन्न हुआ। जहां समस्त किसान साथी शामिल होकर विशाल रैली में तब्दील हुआ । रैली बाजार चौक प्रारंम्भ होकर अम्बेडकर चौक, मंडी गेट से होते हुए मॅस्जिद चौक एवं वापस होते हुए स्वामी विवेकानंद चौक, एवं बाजार होते हुए सभा स्थल दन्तेश्वरी मंदिर के पास आम सभा के रुप में तब्दील हुआ और अनुविभागीय दंडाधिकारी डौंडीलोहारा को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया । कार्यक्रम का संचालन बिहारी लाल ठाकुर ने किया ।विभिन्न वक्ताओं जिन्होंने ने सरकार के खराब नीतियों और खरखरा बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने का विरोध किया ।

➡️🔥💥 क्या है नौ सूत्रीय किसानों की मांगे 💥🔥⬅️
👉 1. सिंचाई विभाग द्वारा खरखरा बांध की ऊँचाई 6 फीट बढ़ाई जाने की योजना को तत्काल रद्द किया जाये। इस योजना से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की जमीन डूब जाएगी।

👉 2. भू-रजिस्ट्री की दरों को प्रभाव से रद्द करके पुरानी दरों के अनुसार भूमि की खरीदी बिक्री किया जाए।
👉 3. किसानों की धान खरीदी की प्रक्रिया का सरलीकरण ऑनलाईन टोकन बंद करके ऑफ लाईन टोकन की व्यवस्था करें।

👉 4. स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को रद्द कर पुराने मीटर को कार्य में लिया जाए।
👉 5. ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्तिकर/समेकित कर लगाकर गांव वालों से कर वसूली की योजना को बंद करें।
👉 6. रोजगार गारंटी योजना से किसान प्रेमी चिंतीत है, कम से कम 90 दिन किसानी के लिए होना चाहिए। रोजगार गारंटी की समयावधि बढ़ाने से किसान खेती-किसानी से दूर होगा और रोजगार गारंटी के लिए 100 दिवस की अवधि प्रयुक्त है जिससे खेती-किसानी के समय मजदूर व बनिहार के लिए भटकना न पड़े।

👉 7. नियत समय में सरकार ने खाद बीज को किसानों तक नहीं पहुंचाया और बेमौसम बारिश के कारण भी फसलों को भारी नुकसान हुआ जिससे धान की मात्रा में कमी दिखाई दे रही है।




