कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

” सरकार की खराब नीतियों और खरखरा बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने के विरोध में उतरे प्रभावित किसान ।” :— छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 16 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ/जिला किसान संघ बालोद आज 16 जनवरी को लोहारा में सरकार के गलत नीतियों और खरखरा बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने के विरोध प्रदर्शन में उतरे, जिसमें बड़ी संख्या में प्रभावित किसान शामिल हुए और इसका पुर जोर विरोध किया ।

कार्यक्रम बाजार चौक में संपन्न हुआ। जहां समस्त किसान साथी शामिल होकर विशाल रैली में तब्दील हुआ । रैली बाजार चौक प्रारंम्भ होकर अम्बेडकर चौक, मंडी गेट से होते हुए मॅस्जिद चौक एवं वापस होते हुए स्वामी विवेकानंद चौक, एवं बाजार होते हुए सभा स्थल दन्तेश्वरी मंदिर के पास आम सभा के रुप में तब्दील हुआ और अनुविभागीय दंडाधिकारी डौंडीलोहारा को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया । कार्यक्रम का संचालन बिहारी लाल ठाकुर ने किया ।विभिन्न वक्ताओं जिन्होंने ने सरकार के खराब नीतियों और खरखरा बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने का विरोध किया । 

➡️🔥💥 क्या है नौ सूत्रीय किसानों की मांगे 💥🔥⬅️

 

👉 1. सिंचाई विभाग द्वारा खरखरा बांध की ऊँचाई 6 फीट बढ़ाई जाने की योजना को तत्काल रद्द किया जाये। इस योजना से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की जमीन डूब जाएगी।

👉 2. भू-रजिस्ट्री की दरों को प्रभाव से रद्द करके पुरानी दरों के अनुसार भूमि की खरीदी बिक्री किया जाए।

 

👉 3. किसानों की धान खरीदी की प्रक्रिया का सरलीकरण ऑनलाईन टोकन बंद करके ऑफ लाईन टोकन की व्यवस्था करें।

👉 4. स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को रद्द कर पुराने मीटर को कार्य में लिया जाए।

 

👉 5. ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्तिकर/समेकित कर लगाकर गांव वालों से कर वसूली की योजना को बंद करें।

 

👉 6. रोजगार गारंटी योजना से किसान प्रेमी चिंतीत है, कम से कम 90 दिन किसानी के लिए होना चाहिए। रोजगार गारंटी की समयावधि बढ़ाने से किसान खेती-किसानी से दूर होगा और रोजगार गारंटी के लिए 100 दिवस की अवधि प्रयुक्त है जिससे खेती-किसानी के समय मजदूर व बनिहार के लिए भटकना न पड़े।

👉 7. नियत समय में सरकार ने खाद बीज को किसानों तक नहीं पहुंचाया और बेमौसम बारिश के कारण भी फसलों को भारी नुकसान हुआ जिससे धान की मात्रा में कमी दिखाई दे रही है।

 

👉 8. ग्राम कोटेरा में राइस मिल की स्थापना की जा रही है जो केवल 70 टन का है जिसके लिए 10 से 15 एकड़ जगह पर्याप्त है लेकिन ग्राम कोटेरा में 40 एकड़ जमीन लिया जा रहा है जो उचित नहीं है, इसकी जांच कर इस पर उचित कदम उठायें।

👉9. ग्राम-माटरी व भंवरमरा की बांध जर्जर हो चुकी है और बांध का पानी सीपेज होकर खेतों में जा रहा है जिसके कारण किसानी में समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्राम-माटरी व भंवरमरा की बांधों को दुरूस्त कर किसानों को राहत दें और ऐसे ही क्षेत्रों में कई बांधों की मरम्मत करवाया जाये जो जर्जर व अपूर्ण अवस्था में है।

ग्राम दुर्गी टोला से भगोली राम उइके,खैरकट्टा से पुहुप साहू, नांगुटोला से सदा राम बाघमारिया,मुंडा टोला दसरू नेताम,शिवसेना जिला अध्यक्ष बालोद विजय पारख, डौंडी से देवेंद्र सिंदरामी, गुरूर ब्लॉक से छन्नू लाल,लोहारा युवा प्रभार छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा से जिलानी, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उइके,जिला किसान संघ बालोद गेंद सिंह ठाकुर, 
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जनक लाल ठाकुर ने कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के गलत नीतियों का विरोध कर कहा कि सरकार अब धान पर भी भ्रष्टाचार शुरू कर दिया करोड़ों का धान चूहा खा जा रहा तो कहीं करोड़ों का धान सड रहा है वर्तमान सरकार क्या कर रही किसानो के मेहनत से उपजाया धान पर मजे कर रहा, शासन प्रशासन से लेकर हमारे प्रतिनिधि भी बिक चुके है शायद तभी चुप्पी साधे हुए है।
वही हमारे क्षेत्र की जीवन दायिनी बांध खरखरा की ऊंचाई बढ़ाए जाने पर विरोध जताया और कहा कि खरखरा का निर्माण सिंचाई के लिए हुआ है न कि शहरों में ले जाकर उद्योग धंधों के लिए बना है । खरखरा बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने से स्थानीय किसानों की जमीन डूब जाएगा, खेतिहर भूमि जाने से किसानो की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगा, वन भूमि डूब जाएगा, इससे स्थानीय किसानों को क्या फायदा होगा केवल बड़े उद्योग और बड़े शहरों में पानी ले जाया जाएगा और हमें बांध में डुबो दिया जाएगा ।
देश के कॉरपोरेट घराने अब किसानों की खेती पर नजर रखे हुए 12 महीने फसल देने वाले जमीनों को हड़प लेना चाह रही है सरकार भी इन्हीं पूंजीपतियों के साथ मिली हुई है, कामरेड नियोगी के सिपाही अभी खड़े है । हम जी जान लगा देंगे एक बार किसान साथी एकजुट हो जाए देखो नियोगी के सिपाही छत्तीसगढ़ में हल्ला बोल देगी ऑनलाइन के माध्यम से सरकार हमरे बीच ठग को बिठा दिया गया जिसमें हमारा आपसी व्यवहार खत्म हो रहा है ।
स्मार्ट मीटर को भी लगातार जबरदस्ती लगाया जा रहा है । हम सरकार के इन गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करते है ।
छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उइके ने खरखरा बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने का विरोध किया और सभी से जल जंगल जमीन के लिए एक जुट होकर मजबूती से खड़ा होने को कहा ।
लगातार प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ता दिख रहा है सरकार और अधिकारी मिलकर कई योजनाओं के माध्यम से भ्रष्टाचार कर रही है और हमारे द्वारा बिठाए गए प्रतिनिधि विधानसभा में चुप्पी साध लेते है । सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है । ये सरकार निजीकरण करने पर तुली हुई है स्कूलों, जल जंगल, जमीन को पहले ही बेचने की नीति बना चुकी है। 
देश और राज्य को हमे सही दिशा में ले जाने के लिए एक साथ आना होगा। प्रजापति मुरारी ग्राम बंजारी ने कार्यक्रम का आभार जताया और समापन किया। किसान साथियों के इस कार्यक्रम को समर्थन देने शिवसेना जिला अध्यक्ष बालोद विजय पारख और उनके पदाधिकारी भी पहुंचे थे ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!