खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
डौंडी विकासखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता ग्राम चिखली में संपन्न l

दल्ली राजहरा बुधवार 2 जुलाई 2025
भोज राम साहू 9893765541
# विकासखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता#

➡️ अंडर 17 बालिका वर्ग सेजेस डौण्डी ने चिखली को 1-0 से हराया l
➡️ बालक 17 वर्ष में सेजस दल्लीराजहरा ने चिखली को पेनाल्टी शूट आउट में 3-1 से हराया l
➡️ बालक 14 वर्ष समूह में चिखली ने डौण्डी को 2-0 से हराया ।
➡️ सभी विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डौण्डी ब्लाक का प्रतिनिधित्व करेंगें।

विकासखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली डौण्डी के खेल मैदान में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के लिए सेजस डौण्डी, सेजस दल्लीराजहरा , शाउमावि चिखली की टीम ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री कुलदीप साहू जनपद सदस्य डौण्डी, अध्यक्षता श्रीमती विनीता सैनी प्राचार्य चिखली,विशेष अतिथि श्री रम्हाऊ राम सरपंच ग्राम पंचायत चिखली एव ब्लॉक कीड़ा अधिकारी डौण्डी मंजुला यदु की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ, उसके बाद अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया । तत्पश्चात प्रथम मैच अंडर 17 बालिका वर्ग का मुकाबला सेजेस डौण्डी व चिखली के बीच हुआ जिसमें डौण्डी ने चिखली को 1-0 से हराया, बालक 17 वर्ष में सेजस दल्लीराजहरा ने चिखली को पेनाल्टी शूट आउट में 3-1 से हराया, बालक 14 वर्ष समूह में चिखली का मुकाबला सेजेस डौण्डी के साथ हुआ l





