
दल्ली राजहरा
शनिवार 17 जनवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541
ग्राम पंचायत अडजाल के प्राथमिक शाला में 83 बच्चे विद्यार्थी है और एक शिक्षक के भरोसे शाला संचालित हो रहा है ग्राम की सरपंच गीता भंडारी और शाला विकास समिति के अध्यक्ष बैसाखीन बाई शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कई बार निवेदन कर थक चुके थे । शासन की ओर से कुछ भी सकारात्मक पहल न होने पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित पूरे पदाधिकारी गण क्षेत्र के भाजपा नेता संजय बैंस को अपनी समस्या से अवगत कराया ।

कि हमारे बच्चों की शिक्षा दीक्षा एक ही शिक्षक होने से चरमरा गया है । स्कूल मे शीघ्र एक शिक्षक की और आवश्यकता है जिससे हमारे बच्चों का भविष्य उज्वल हो सके । संजय बैंस ने ग्रामीणों जनों की बात को गम्भीरता से सुनते हुए बालोद कलेक्टर को पत्र देकर ग्राम पंचायत अडजाल ग्राम पंचायत रजही ग्राम पंचायत कुसुमकसा के कन्या आश्रम में शीघ्र शिक्षक नियुक्त करने के लिए पत्र भेजा । शासन ने उनके पत्र पर त्वरित सकारात्मक कार्यवाही करते हुए दूसरे दिन ही सभी स्कूल के लिए शिक्षक नियुक्ति का आदेश भी जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जारी किया गया ।

उनके आदेश के बाद भी शिक्षक ज्वाइन नहीं कर रहे है जिससे ग्रामीण जन पुनः ताला बंदी का आवेदन लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे और तालाबंदी का पत्र ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री चतुर्वेदी को पत्र सौंपे । तथा उन्होंने उपरोक्त सभी बातें भाजपा नेता संजय बैंस के भी संज्ञान में रखे जिससे भाजपा नेता संजय बैंस ने तुरंत ब्लाक शिक्षा अधिकारी के साथ ग्राम पंचायत अडजाल पहुंचे और विभागीय अधिकारी ग्राम के सरपंच शाला विकास समिति के सभी सदस्य ग्रामीण जन के बीच चर्चा करते हुए कहा कि ताला बंदी के निर्णय को वापस लेते हुए आपको सोमवार को नए शिक्षक आपके शाला में मिल जाएगा । साथ ही आपके ग्राम के नए विद्यालय के लिए भी 20 लाख रुपए नए बिल्डिंग की स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर भेजा गया है जिसे जल्द स्वीकृति मिल जाएगा ।
हमारे क्षेत्र में जहां भी शिक्षक की कमी है सभी जगह सोमवार को नए शिक्षक की नियुक्ति किया जा रहा है ।

ग्राम की सरपंच गीता भंडारी ने भाजपा नेता संजय बैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे गांव के विद्यालय में पिछले छः महीने से शिक्षक की कमी थी जिसे हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि संजय बैंस ने नए शिक्षकों की भर्ती के आदेश लाकर पूरा किए है हम और ग्रामीण जन पिछले दस वर्षों से नए शाला भवन के लिए प्रयासरत थे जो भैया जी के प्रयास से ये भी पूरा होने वाला है शाला विकास समिति सहित सभी ग्रामीण जन संजय बैंस का आभार व्यक्त किए इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष जैन अशोक धर्मगुड़ी सहित ग्रामीण जन चित्रसेन निषाद देव सिंग दुलाऊ राम पिस्दा सुलोचना बाई भुनेश्वरी सेन मल्लेश्वरी बाई लता बाई सीमा बाई हेम बाई उपस्थित रहे ।






