
दल्ली राजहरा
शनिवार 17 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
मुस्लिम समाज दल्ली राजहरा के अध्यक्ष (सदर) मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आई एल एस अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर और मुस्लिम समाज राजहरा के संयुक्त तत्वावधान में कल दिनांक 18-01-2026 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिटीजन क्लब दल्ली राजहरा में किया गया है। जिसमें मरीजों की निम्न जांचो को निःशुल्क किया जावेगा।

हेल्थ सर्विसेज (निःशुल्क) ,रक्तचाप जाँच (Blood Pressure)बॉडी मास इंडेक्स (BMI), ईसीजी, ब्लड शुगर ,HbA1c ,लिपिड प्रोफाइल एवं टी.एस.एच. ।
इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों की उपस्थिति रहेगी जिनमें हैं ।

डॉ जावेद परवेज – हृदय रोग विशेषज्ञ ।

डॉ राहुल शाह – हड्डी, स्पोर्ट्स इंजरी एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन ।

डॉ. धीरज परमचंदानी – गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन
यह स्वस्थ्य शिविर पूरी तरह निःशुल्क है। जिसमें विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा जांच किया जावेगा। मुस्लिम समाज के द्वारा आयोजित इस शिविर में सभी नगरवासियों से आग्रह किया गया है कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं और समय का ध्यान रखें क्योंकि शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक रखा गया है। मरीजों का पंजीयन शिविर स्थल पर भी किया जावेगा। प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए आप संपर्क कर सकते हैं।





