विविध
बिरेंद्र साहू ने वार्ड क्रमांक 7 में स्थित तालाब की सफाई करवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

दल्ली राजहरा
रविवार 18 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
बिरेंद्र कुमार साहू, भाजपा पार्षद वार्ड नंबर 7 ने तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा को वार्ड क्रमांक 7 में स्थित तालाब की दुर्दशा की ओर आकर्षित करने के लिए ज्ञापन सौंपा है जिसमें लिखा है कि वार्ड की तालाब की सफाई न होने से आसपास के निवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

तालाब का पानी इतना गंदा हो गया है कि नहाने से कई प्रकार के रोग हो रहे हैं। निजी एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भी इसका उपयोग किया जाता है । जिससे लोगों को फुंसी और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं हो रही हैं। तालाब के आसपास गंदगी का साम्राज्य है, जिससे मच्छरों और अन्य कीटों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे वार्ड वासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। तालाब को साफ-सुथरा बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि वार्ड वासी स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जी सकें।

विदित हो कि पिछले नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में 70 लाख रुपए की राशि इस तालाब की जीर्णोद्धार के लिए सेंशन हुई थी । लेकिन वह राशि कहां गई यह अब तक पता नहीं चला है । इतनी बड़ी तालाब में मात्र 10 प्रतिशत का ही उपयोग हो रहा है । तालाब आज भी अपने दुर्दशा की आंसू बहा रहे हैं और जिम्मेदार लोग हाथ में हाथ धरे बैठे हैं ।





