छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
20 जनवरी मंगलवार को होगा जैन दादाबाड़ी में विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन ।

दल्ली राजहरा
रविवार 18 जनवरी 2025
भोजराम साहू 9893 765541
समाज सेवी क्रांति मेडिकल के संचालक क्रांति जैन ने बताया उनके द्वारा यह 68 वॉ निःशुल्क शिविर सकल जैन समाज दल्ली राजहरा के सानिध्य में अपने पूज्य पिता जी स्व. कमलचंद जैन के पावन स्मृति में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

इस नेत्र शिविर के आयोजन में डॉ. आनंद सक्सेना (अरविंदो नेत्रालय, रायपुर)के नेत्र रोग विशेषज्ञों और उनकी टीम द्वारा के सहयोग से दिनांक 20 जनवरी 2026, मंगलवार सुबह 9:00 बजे से शाम 3 बजे तक जैन दादाबाड़ी, जैन भवन चौक, दल्ली राजहरा में होगा।
दल्ली राजहरा सहित आस पास के आम जनता से अपील किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर इस विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ उठाएं.. एवं जिन्हे भी मृत्यु पश्चात् नेत्र दान करना हो वे भी फार्म भर सकते है ।




