कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद 2026” में छत्तीसगढ़ की सशक्त भागीदारी “कीर्तन कुमार स्वामी” ने राष्ट्रीय मंच पर किया “दल्ली राजहरा” का नाम गौरवान्वित।

दल्ली राजहरा

सोमवार 19 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

 

 छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के लौह नगरी दल्ली राजहरा  सहित पूरे राज्य के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि रही कि विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद 2026 में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि दल (स्टेट कंटिंजेंट) ने राष्ट्रीय मंच पर प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। कड़े, बहु-स्तरीय और अत्यंत प्रतिस्पर्धी चयन प्रक्रिया के बाद प्रत्येक राज्य से 45 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिनमें छत्तीसगढ़ की ओर से बालोद जिले के कीर्तन कुमार स्वामी भी शामिल रहे।

यह चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में 9 से 12 जनवरी तक संपन्न हुआ, जिसमें देशभर के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चयनित युवा प्रतिभाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन के अनुरूप युवाओं ने अपने-अपने विचार, नवाचार और नीतिगत सुझाव प्रस्तुत किए। केंद्रीय मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासक, प्रख्यात विद्वान और नीति विशेषज्ञों ने इन विचारों की समीक्षा की तथा विकसित भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण और व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस राष्ट्रीय संवाद के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि दल से कीर्तन को भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सीधा संवाद करने का अवसर मिला। किसानों से जुड़ी जमीनी समस्याओं, आधुनिक तकनीक आधारित समाधानों और युवाओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। माननीय मंत्री ने ऊर्जावान और प्रतिबद्ध युवाओं की एक मजबूत टीम गठित करने पर जोर दिया, जो कृषि क्षेत्र में वास्तविक और दीर्घकालिक योगदान दे सके। साथ ही उन्होंने किसानों और युवाओं के साथ एक बड़े स्तर की बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया, ताकि समस्याओं का व्यावहारिक और टिकाऊ समाधान खोजा जा सके।

 छत्तीसगढ़ अब पिछड़ा राज्य नहीं -तोखन साहू

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के सांसद एवं केन्द्रीय आवास एवं शहरी राज्य मंत्री माननीय तोखन साहू से भी राज्य के प्रतिनिधि दल की भेंट हुई। इस अवसर पर सामूहिक नाश्ते के दौरान देश के समग्र विकास, शहरी एवं ग्रामीण संतुलन, तथा युवाओं की नेतृत्व भूमिका पर सकारात्मक और दूरगामी चर्चा हुई। माननीय तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसी भी रूप में पिछड़ा राज्य नहीं है, बल्कि यह प्रतिभाशाली, नवाचारी और नेतृत्व क्षमता से भरपूर युवाओं का राज्य है, जो आने वाले समय में देश का नेतृत्व करेंगे।

इस उपलब्धि की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण क्षण तब जुड़ा, जब गांधी स्मृति, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि दल को विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद का हिस्सा बनने और राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा और गौरव का प्रतीक रहा।

 राज्य के युवा विकसित भारत के लिए तैयार -कीर्तन कुमार

इस अवसर पर कीर्तन कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती से निकलकर देश के राष्ट्रीय मंच पर, देशभर के प्रखर और प्रतिभाशाली युवाओं के बीच अपने राज्य, अपने जिले, अपनी संस्कृति और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए अत्यंत सम्मान और गर्व की बात है। बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के कंटिंजेंट के साथ इस राष्ट्रीय मंच तक पहुंचना यह प्रमाणित करता है कि राज्य के युवा विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं।

आपको बता दें कि कीर्तन कुमार स्वामी  के पिता मोहन स्वामी भारतीय रेल्वे में  वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर थे  जो अब सेवानिवृत हो चुके हैं तथा  न्यू बस स्टेशन  दल्ली राजहरा में रहते हैं ।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!