
दल्ली राजहरा सोमवार 19 जनवरी 2026 भोज राम साहू 9893765541
🔥🌹विशेष 🌹🔥
👉 राजहरा नगर में ईमानदारी का उदाहरण बने डा सुरेंद्र साहू एवं उन्हें संस्कार वान बनाने वाले उनके पिता हीरा लाल साहू का भी सम्मान किया गया।
👉आगामी 26 जनवरी तक ठीक 11 बजे वन्देमातरम गीत गायन होगा।

वंदे मातरम समिति द्वारा स्थानीय बस स्टैंड के उद्यान में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150 वी वर्षगाँठ मनाई गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष शिखर चंद जैन ने कहा कि वंदे मातरम, वंदे मातरम… भारत के इस राष्ट्रीय गीत ने अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी,राष्ट्रीय गीत के १५० वर्ष पूरे होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

दल्ली विधानसभा मीडिया प्रभारी भूपेंद्र डहरवाल ने कहा कि आज जब ‘वंदे मातरम्’ के १५० वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, आदरणीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश इस राष्ट्रीय जागरण के पर्व को गर्वपूर्वक मना रहा है।

देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की १५०वीं वर्षगांठ पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि, मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला यह अमर गीत युगों-युगों तक हम सभी को देशहित के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा।

स्वाधीनता संग्राम के कालखंड में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का स्वर बन गया। इस उद्घोष ने असंख्य वीरों में मातृभूमि के लिए जीने-मरने का संकल्प जगाया।”वन्दे मातरम्” एक ऐसा गीत जिसका पहला शब्द ही हमारे हृदय में भावनाओं का उफान ला देता है। सहज भाव में यह हमें मां भारती के वात्सल्य का अनुभव कराता है। कठिनाई के समय में “वन्दे मातरम्” का उद्गोष 140 करोड़ भारतीयों को एकता की ऊर्जा से भर देता है।

वंदे मातरम समिति द्वारा राजहरा नगरी में इमानदारी का उदाहरण बने डा सुरेंद्र साहू एवं उन्हें संस्कार वान बनाने वाले उनके पिता श्री हीरा लाल साहू का भी सम्मान किया गया।जो आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बने।

उपस्थिति सभी लोगों का अभिवादन श्री नम्मू जलाराम मंदिर के पुजारी ने तिलक लगा कर किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।आगामी २६ जनवरी तक ठीक ११ बजे वन्देमातरम गीत गायन होगा।

इस कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू अनाज किराना अध्यक्ष कैलाश छाजेड़ राजहरा व्यापारी संघ के महा मंत्री अशोक लोहिया वार्ड क्रमांक 24व21 के पार्षद विशाल मोटवानी और भूपेंद्र श्रीवास समाज सेवी शेखर रेड्डी एवं प्रेमचंद जैन , चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष शिखरचंद जैन, राजेश अग्रवाल, भूपेंद्र डाहरावल छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई दल्ली राजहरा बस स्टैंड के मस्तान, मोहम्मद इमरान, राकेश शर्मा, रवि यादव,चाय वाला भाऊ तथा बस स्टैंड के व्यापारी गण बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।





