कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

ग्राम हरदी में रिश्तेदार बनकर डेढ़ लाख रुपए के सोने चांदी की जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को देवरी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

दल्ली राजहरा
मंगलवार 20 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541

             ➡️🔥💥विशेष 💥🔥⬅️

थाना प्रभारी देवरी राकेश ठाकुर के नेतृत्व टीम गठित 21 दिन बाद पकड़ में आया आरोपी ।

👉 ग्राम हरदी में महिला को विश्वास में लेकर मायके का रिश्तेदार बताकर की थी चोरी ।

👉 सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार ।

 

👉 आरोपी नारायण बंजारे उर्फ मुकरी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व घटना में प्रयुक्त मो.सा. होण्डा साईन जप्त ।

👉 प्रशासन की ओर से अपील किसी के बहकावे में आकर घर में ना प्रवेश करने दे संदिग्ध मामले में तुरंत प्रशासन को सूचित करें ।

  ➡️🔥🌹समाचार 🌹🔥⬅️

प्रार्थिया दिनांक घटना 25.12.25 को अपने खेत तरफ जा रही थी तो एक व्यक्ति मोटर सायकल से आकर उसे तुम्हारा मायका कहां है और तुम्हारा मां का मामा गांव कहा है कहने पर प्रार्थीया द्वारा अपने मां के मामा गांव की जानकारी देने पर मैं तुम्हारा नाना लगूंगा कहते हुए अपनी झांसा में लेकर दूर का रिश्तेदार बताकर प्रार्थिया को विश्वास में लेकर उसके घर अंदर आकर उसके बेड रूम में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम को चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध क्रमांक 194/25 थारा 305, 331(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है।
 पुलिस द्वारा सामान एवं आरोपी का पतासाजी करने हेतु गठित टीम कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी के पता तलाश दौरान संदेही आरोपी नारायण बंजारे उर्फ मुकरी, निवास सतनामी पारा वार्ड क्रमांक 16 धमतरी को पकड़कर थाना देवरी लाया गया गवाहों के समक्ष पुछताछ कर कथन लिया गया संदेही आरोपी नारायण बंजारे उर्फ मुकरी द्वारा दिनांक घटना समय को प्रार्थीया को उसके दूर का रिश्तेदार बताकर उसके कमरा अंदर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवरात को चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी किये हुये सामान को मो.सा. होण्डा एसपी साईन क्रमांक सीजी 08 ए.एस. 7874 के सीट के नीचे रखना बताने पर मो.सा. होण्डा एसपी साईन क्रमांक सीजी 08 ए.एस. 7874 व सोने चांदी के जेवरात एक जोड़ी सोने का टाप्स, एक जोड़ी सोने का एयर रिंग, एक नग सोने का मंगल सूत्र, 06 नग गोल दाना, दो नग सोने का मराठी लॉकेट, 04 नग गोल दाना, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी का बचकानी पायल, एक नग चांदी का करधन पुरानी कुल कीमत 1,50,500/-रू. तथा चोरी में इस्तेमाल की गई पुरानी मोटरसाइकिल एसपी शाइन क्रमांक सीजी 8 ए एस 7874 कीमत लगभग ₹60000 को जप्ती की गई है। पूर्व में भी आरोपी नारायण बंजारे उर्फ मुकरी के विरूद्ध थाना अर्जुन्दा, रनचिराई, गुण्डरदेही, सनौद, बालोद क्षेत्र में भी चोरी व धोखाधड़ी जैसे प्रकरण दर्ज है ।जिसे कल 19.01.26 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक राकेश ठाकुर, सउनि रामप्रसाद गजभिए प्रधान आरक्षक प्रेमसागर कवंर, आर. दिलीप बर्मन, संतोष खुटेल, शशी साहू की सराहनीय भुमिका रही।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!