
दल्ली राजहरा
बुधवार 21 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
👉पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मेे बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
👉 ग्राम झलमला में चोरी हुए दो प्रकरण के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।
👉आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम 4,000 रू सहित घटना प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एलडब्लू 3989 एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे की हथौडी, कुल कीमती 8,52,450 रू को किया गया जप्त।👉साइबर सेल बालोद व थाना बालोद टीम की रही विशेष भूमिका।

➡️💥🔥समाचार 🔥💥⬅️
मामला क्रमांक- 01 प्रार्थी राकेश कुमार ठाकुर पिता हरिराम ठाकुर उम्र 42 वर्ष पता शांतिनगर घोटिया चौक झलमला ने बताया कि घटना स्थल मकान मे अपने पत्नि व दो बच्चों के साथ रहते है दोनो पति पत्नि शिक्षा विभाग मे नौकरी करते है प्रातः 09.30 बजे दोनो बच्चे स्कूल जाने के पश्चात घर मे ताला लगाकर दोनो पति पत्नि अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर चले जाते है । शाम 04.30 बजे वापस आते है यह स्कूल से वापस आ रहा था उसी समय इसकी पत्नि इसे फोन कर बतायी कि घर का दरवाजा खुला है, कमरा अंदर आलमारी एवं दीवान पलंग खुला है सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा है बताने पर घर पहुंचकर देखा तो इसके घर का ताला टुटा हुआ था घर में चोरी होने की अंदेशा पर घटना की सूचना पुलिस को दिया गया।पुलिस स्टॉप व डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट इसके घर पहुंचकर जांच के पश्चात यह अपने घर के दीवान पलंग व आलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवरात को देखा तो रखे स्थान पर नही था, सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था अज्ञात चोर द्वारा इसके घर अंदर प्रवेश कर दरवाजा का ताला तोड़कर दीवान एवं आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती 7,91,000/-रूपये की संम्पति को चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 30/2025 धारा 331(3), 305, बीएनएस अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
➡️💥🔥 मामला क्रमांक- 02🔥💥⬅️
प्रार्थिया नम्रता देवी पति स्व.निर्भय लाल तारम उम्र 55 वर्ष पता शांतिनगर घोटिया चौक झलमला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.01.2026 के 09.30 बजे से 16.30 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा मकान के सामने की दिवाल को फांदकर सामने चैनल गेट एवं दरवाजा मे लगे ताला को तोड़करअंदर घुसकर कमरे के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर कमरा अंदर रखे लकड़ी की दराज से नकदी 4000/-रूपये चोरी कर लिया गया।
लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी को रोकने व आरोपियों को पकड़ने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग, श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में, एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रही छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ आरोपी को पकड़ने हेतु निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा व साइबर सेल से एक विषेष टीम गठित किया गया था। गठित टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पर संदेही लक्ष्मण सिंग ठाकुर पिता गंगू राम ठाकुर उम्र 30 वर्ष खैरतराई बीचपारा थाना बालोद को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया।






