कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सकल जैन समाज के तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, हुए 525 लाभान्वित..!

दल्ली राजहरा

बुधवार 21 जनवरी 2026

भोज राम साहू 98937 65541

➡️🌹🌹विशेष🌹🌹⬅️

👉 समाज सेवी क्रांति मेडिकल के संचालक क्रांति जैन परिवार के द्वारा 68 वॉ निःशुल्क शिविर संपन्न ।

👉सकल जैन समाज दल्ली राजहरा के सानिध्य में आयोजित की गई थी शिविर। 

👉इस नेत्र शिविर के आयोजन में सहयोग डॉ. आनंद सक्सेना (अरविंदो नेत्रालय, रायपुर)के नेत्र रोग विशेषज्ञों और उनकी टीम द्वारा किया गया ।

👉 लगभग 525 महिला एवं पुरुषों का नेत्र परीक्षण हुआ । 160 व्यक्तियों का मोतियाबिंद का होगा निःशुल्क ऑपरेशन 260 को मिला निःशुल्क चश्मा । 

👉 शिविर के मांध्यम से 13 व्यक्तियों ने भरा मृत्यु पश्चात् नेत्र दान का संकल्पपत्र ।

 👉 क्रांति जैन ने सफल आयोजन के लिए किया सभी का आभार ।

  ➡️🔸🔹समाचार🔹🔸⬅️

समाज सेवी क्रांति मेडिकल के संचालक क्रांति जैन. मनोज जैन एवं परिवार के द्वारा 68 वॉ निःशुल्क शिविर सकल जैन समाज दल्ली राजहरा के सानिध्य में दल्ली राजहरा के जैन दादाबाड़ी में कल मंगलवार 20 जनवरी को आयोजित की गई थी। 

 क्रांति जैन ने अपने जन्मदिन पर नि :शुल्क शिविर के अंतर्गत अपने पूज्य पिता जी स्व. कमलचंद जैन के पावन स्मृति में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस नेत्र शिविर के आयोजन में डॉ. आनंद सक्सेना (अरविंदो नेत्रालय, रायपुर)के नेत्र रोग विशेषज्ञों और उनकी टीम द्वारा के सहयोग से दिनांक 20 जनवरी – सुबह 9:00 बजे से रात 9 बजे तक स्थान – जैन दादाबाड़ी, जैन भवन चौक, दल्ली राजहरा मे संपन्न हुआ । 

जिसके अंतर्गत लगभग 525 महिला एवं पुरुषों का नेत्र परीक्षण हुआ । इस परीक्षण शिविर में 160 व्यक्तियों को मोतियाबिंद की समस्या डॉक्टर के द्वारा बताई गई है । जिसमे सभी 160 व्यक्तियों को रायपुर ले जाकर निःशुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा । 

इस नेत्र शिविर के अंतर्गत कल 260 लोगों को निःशुल्क चश्मा का भी वितरण किया गया और निःशुल्क दवाई भी दी गई ।

 बहुचर्चित इस नेत्र शिविर का लाभ उठाने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी थी । सकल जैन समाज के सदस्यों के द्वारा बेहतरीन तरीके से व्यवस्था कि जिसके परिणाम स्वरूप लोग कतारबद्ध होकर डॉक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी और जांच में सहयोग किया आये हुए सभी व्यक्तियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी । जिसका सभी ने लाभ लिया ।  

➡️🌹🌹नेत्रदान करने वाले व्यक्तियों का किया गया सम्मान💐💐⬅️

 

   शिविर के मांध्यम से 13 व्यक्तियों ने ने मृत्यु पश्चात् नेत्र दान करने का संकल्प लेकर फार्म भरा जिनका जैन समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा सम्मान किया गया । नेतृदान करने वालों मे अजय बिहारी, विनोद गुणधर, सूरजदास, चन्द्रिका उइके, संतोष साहू, सुवर्ना डेविड, पार्वती साहनी, कुशाल चंद पारख, पदमा पारख, खेम लाल साहू, छगन लाल, बिसाहिंन बाई नेताम, आदि लोगों ने नेत्र दान का संकल्प लिया ।

इस नेत्र शिविर मे सकल जैन समाज के सदस्यों एवं श्री महावीर सेवा समिति तथा जे एस जी ग्रुप के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान मिला तथा इस शिविर मे नगर पालिका के अध्यक्ष तोरण साहू बालोद जिला एस. पी. योगेश पटेल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर,प्रदेश भाजपा महिला महामंत्री शीतल नायक, बालोद जिला भाजपा महामंत्री सौरभ लुनिया पूर्व जनपद सदस्य एवं समाजसेवी संजय बैस तथा दल्ली राजहरा के लगभग सभी वार्डो के पार्षदों एवं जैन समाज से सुशीला बम्ब श्रद्धा बम्ब मनोज बम्ब संजय बाठिया मोहनलाल छाजेड़ पदम लोढ़ा प्रदीप लोढ़ा सतीश लोढ़ा गौतम बाफना दिनेश श्री श्री माल महावीर चौरडिया संजय छाजेड़ भूपेंद्र डहरवल मनीष गोलचा अजय जैन विवेक जैन आकाश जैन मुकेश जैन सुमित श्री श्रीमाल विनय छाजेड़ प्रवीण छाजेड़ किशोर कराड़े पंकज छाजेड़ जसराज बुरड़ चंद्रेश चोपड़ा अमित ढेलड़िया अक्षय छाजेड़ आयुष लोढ़ा आशीष संचेती विजय संचेती विनय संचेती आदि ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

➡️ क्रांति जैन ने सफल आयोजन के लिए किया सभी का आभार ⬅️

 

क्रांति जैन द्वारा समय समय पर ऐसे सेवा सहयोग कार्य एवं जरूरतमंद लोगों कि सेवा करते रहते है अंत में आभार व्यक्त करते हुए क्रांति जैन ने कहा कि इस नेत्र शिविर का आयोजन मैंने सकल जैन समाज के सानिध्य में पूज्य पिताजी जो हमेशा समाज कार्य में अग्रणी रहे उनकी स्मृति में आयोजन किया है। मेरा अहो भाग्य है कि इस शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करने का मुझे मौका मिला। मेरा प्रयास रहेगा की इस तरह की और बेहतरीन शिविर का आयोजन मै भविष्य में कर सकूं । और आपसे भी यही उम्मीद करूंगा कि आज जिस तरह से आप सभी का इस शिविर को संपन्न कराने में सहयोग रहा इसी तरह का सहयोग भविष्य में भी मुझे मिलता रहेगा ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!