विविध
ऐशदीप सहित जिले के 115 छात्र-छात्राओं का अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा द्वारा किया गया सम्मान ।

दल्ली राजहरा
गुरुवार 22 जनवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541
अमरजीत सिंह छाबड़ा (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग )के जिला बालोद आगमन पर स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद में अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं के शैक्षणिक सत्र 2024 _ 25 के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन कल बुधवार 21 जनवरी 2026 को किया गया । इस समारोह में दल्ली राजहरा के ऐशदीप पिता बच्चित्तर सिंह संधू निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल दल्ली राजहरा सहित बालोद जिला के 115 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया ।

इस समारोह में वार्षिक परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है और छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम, अनुशासन व सकारात्मक सोच से आगे बढ़ना चाहिए। मोटिवेशनल स्पीकर तरुण कुमार ने विद्यार्थियों को करियर चयन, लक्ष्य निर्धारण और भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम में शासकीय व निजी विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।





