
दल्ली राजहरा
शुक्रवार 23 जनवरी 2026
भोज राम साहू 98937 65541
परमपूज्य माता भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी वर्ष एवं बसंत पंचमी के अवसर पर आज गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा में पांच कुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया ।


इस अवसर पर विभिन्न संस्कार भी हुए जिसमें तीन पुसंन संस्कार एक मुंडन संस्कार चार विद्या आरंभ संस्कार मनचस गुरुजनों के द्वारा संपन्न करवाया गया जिनमें ज्ञान सिंह आर्य , देवनाथ गौर देव प्रसाद आर्य एवं की खगेश आर्य ने संपन्न कराया ।






