
दल्ली राजहरा
मंगलवार 27 जनवरी 2026
भोज राम साहू 98937 65541
आज 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा द्वारा स्थानीय कांग्रेस भवन में हर्षोल्लास के साथ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रति राम कोसमा उपस्थित रहे, जिन्होंने विधिवत ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

ध्वजारोहण के पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष श्री कोसमा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी द्वारा प्रेषित गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने संविधान की रक्षा और देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सैकड़ों कांग्रेस जनों के बीच प्रसाद एवं मिष्ठान वितरण कर खुशियां बांटी गईं।

वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य रूप से इंटक प्रदेश महामंत्री अभय सिंह, नगर पालिका छाया अध्यक्ष रवि जायसवाल, के. ईश्वर राव, इंटक अध्यक्ष तिलक मानकर, और पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष राजकुमार साहू सहित वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
¹
समारोह में प्रमुख रूप से: संगठन पदाधिकारी: युवराज साहू, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, भूपेंद्र दिल्लीवार, अशोक बांबेश्वर, चंदू सिन्हा, जोगेंद्र ठाकूर, तंजीला खान, जितेंद्र मेश्राम, जगदीश श्रीवास। जनप्रतिनिधि: पार्षद प्राची सिन्हा, पार्षद सुमरित उर्वसा, पवेन्दर कोडप्पा पुसइ बाई साहू सक्रिय कार्यकर्ता: फ़्रांसिस कॉलिन विल्सन मैथ्यू दिनेश उर्वशा, श्रीनिवास राव, जय प्रकाश यादव, महेंद्रन अप्पू, टीनू पांडे, दीपक बिहारी, मुरली पटेल, पारसमणि जैन, बंटी नोन्हारे, कुलदीप नौन्हारे, नितेश बॉम्बेस्वर, राकेश जायसवाल, अजय बघेल एवं भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।





