छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
संयुक्त निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारी ने कुसुमकसा की लाडली मेधावी छात्रा ग्रेसी का किया सम्मान

दल्ली राजहरा
शनिवार 10 मई 2025
भोजराम साहू 9893 765541

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी मध्य विद्यालय कुसुमकसा की छात्रा कु ग्रेसी साहू ने छत्तीसगढ़ हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में 95.80% लेकर मेरिट सूची में अपना दसवां तथा जिले में दूसरा स्थान बनाकर शाला तथा जिला को गौरवान्वित किया। टॉप 10 में स्थान बनाने की जानकारी मिलते ही शाला के शिक्षक तथा ग्रामवासी गर्व से भरा महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमें संयुक्त निदेशक आर एल ठाकुर (ज्वाइंट डायरेक्टर) , जिला शिक्षा अधिकारी पी सी मर्कले , संयुक्त संचालक स्वामी जी , विकासखंड शिक्षा अधिकारी जेएस भारद्वाज , जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू , जनपद पंचायत अध्यक्ष मुकेश कोड़ो, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भोला नेताम , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भूपेंद्र मिश्रा, योगेंद्र सिन्हा भाजपा मंडल अध्यक्ष आदि ने ग्रेसी साहू का मुंह मीठा कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य सुनीता यादव ने कहा कि ग्रेसी का पढ़ाई के प्रति मेहनत और समर्पण आज रंग लाया। उत्कृष्टता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनी है। और हमें इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आर एल ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी यह सफलता आपकी प्रतिभा के बारे में बहुत कुछ बताता है, आपकी दृढ़ता और सकारात्मकता ने आपको विजय के इस क्षण तक पहुंचाया है । आपका यह प्रयास सभी के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया हैं। यह केवल आपका सम्मान नहीं है बल्कि यह शिक्षकों, ग्रामवासियों, जिला तथा संभाग का सम्मान है । साथ ही ग्रेसी साहू को यूपीएससी संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मर्केले ने कहा कि यह सफलता आपकी प्रगतिशील यात्रा की शुरुआत है ,जो आपके लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए प्रेरित करता रहेगा ।आपका यह जीत सभी विद्यार्थियों को भी प्रेरित करता रहेगा । ग्रेसी साहू ने बताया कि लक्ष्य बनाकर नियमित रूप से पढ़ाई करने से ही यह सफलता मिली है। सभी छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि वे एकाग्र होकर पढ़ाई करें,अधिक से अधिक समय अपने पढ़ाई को दें। मोबाइल से दूरियां बनाएं,जब बहुत जरूरी हो तभी इसका उपयोग करें । उनका लक्ष्य सिविल सेवा की तैयारी कर आई ए एस अधिकारी बन देश का सेवा करना चाहती है।







