डौंडीदल्लीराजहराबालोदशिक्षा

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नया बाजार राजहरा में स्काईवाचिंग इवेंट की मेजबानी की गई l ब्रह्मांड की सुंदरता को देखकर छात्र एवं छात्राएं हुए अभिभूत l

दल्ली राजहरा

रविवार 9 दिसंबर 2024

भोज राम साहू 9893765541

नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नयाबाजार राजहरा में दिनांक शुक्रवार 7 दिसंबर को एक आकर्षक “स्काईवॉचिंग इवेंट” की मेजबानी की गई l जिसमें प्रतिभागी ब्रह्मांड की सुंदरता से अभिभूत हुए।

7 दिसंबर की शाम उत्साह से भरी हुई थी क्योंकि शाला के कक्षा 11वी 12वी के छात्र, अभिभावक और शिक्षक खगोलीय चमत्कारों को देखने के लिए एकत्र हुए थे। इस इवेंट को सफल बनाने हेतु प्रशांत कुंवर व्याख्याता भौतिकी, प्राचार्य एवम समस्त सेजेस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहाहै।

स्काईवॉचिंग इवेंट में टेलिस्कोप के माध्यम से हम आकाश में रहने वाले चंद्रमा, सूर्य, एवम सभी ग्रहों को देखते है

य़ह एक दुर्लभ और आकर्षक खगोलीय घटना है, जो खगोल विज्ञानियों और आम जनता के लिए एक बड़ा आकर्षण है।प्रारंभ में चंद्रकुमार चंद्रवंशी (पीएचडी स्कॉलर) के द्वारा खगोल विज्ञान की गतिविधि की जानकारी बच्चो को दी गई तथा दूरबीन के माध्यम से चंद्रमा, बृहस्पति और शनि जैसे ग्रहों के आश्चर्यजनक दृश्य को बच्चों एवं पालकों ने देखकर रोमांचित हुए l

डॉ.एन. के. चक्रधारी [एसोसिएट प्रोफेसर ,एसोस इन फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स, पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर] के द्वारा विभिन्न खगोलीय घटनाओं के बारे में विशेषज्ञ व्याख्याएँ दी गई l उन्होंने चंद्रमा को मामा कहे जाने के पीछे का वैज्ञानिक कारण भी बताया ।बच्चो को खगोल विज्ञान में आगे बढ़ने हेतु कैरियर के संबंध में जानकारी दिया गया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!