छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का आगामी 7 जनवरी को राजीम जयंती के संबंध में हुआ आवश्यक बैठक ।

दल्ली राजहरा
शनिवार 20 दिसंबर 2025
भोजराम साहू 9893765541
कल दिनांक 19 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार को तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की आवश्यक बैठक स्थानीय साहू सदन (बस स्टैंड) में रखी गई थी, जिसमें तहसील साहू संघ , न्याय प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ एवं महिला कर्मा समिति समस्त पूर्व पदाधिकारीगण,सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्षगण एवं पदाधिकारी के साथ समाज के सदस्य भारी संख्या में उपस्थिति हुए ।

बैठक का मुख्य विषय आगामी 7 जनवरी 2025 को राजिम जयंती में तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की उपस्थिति के संबंध में चर्चा की गई । दूसरा विषय था प्रदेश साहू संघ की ओर से मृत्यु भोज को प्रतिबंधित किया गया है या मृत्यु भोज के रूप में सादा खाना खिलाने की अनुशंसा की गई है l इस बैठक में उपस्थिति जनों से विचार मांगी गई । राजीम जयंती संबंध में तथा मृत्यु भोज के संबंध में उपस्थित सामाजिक लोगों ने अपने-अपने विचार दिए।

जिसका सचिव राजेश कुमार साहू ने सूचीबद्ध रूप से सभी के विचारों को लिखा गया अंत में तहसील साहू संघ अध्यक्ष शीतल साहू सभी के विचारों का समर्थन करते हुए यह निर्णय दिया कि राजीम जयंती के लिए सभी परीक्षेत्रीय अध्यक्ष अपने-अपने परिक्षेत्र में बैठक रखेंगे और जो राजिम जयंती में जाना चाहते है सभी की संख्या एकत्र कर तहसील को 1 जनवरी से पहले सौंपेंगे । संख्या जिस हिसाब से होगी उसी के अनुरूप राजीम जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी जो श शुक्ल होगी । प्रत्येक व्यक्ति को कितना राशि देना होगा यह जाने वालो की संख्या के ऊपर निर्धारित होगी । इसके लिए सभी परिक्षेत्र अध्यक्षों से 1 जनवरी से पहले संख्या बताने के लिए कहा गया है ।

दूसरा विषय मृत्यु के संबंध में था उस संबंध में अध्यक्ष शीतल साहू ने कहा कि समाज में व्यक्ति अपने इच्छा के अनुरूप खिला सकता है लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो निर्धन होते हैं किसी की परिवार में व्यक्ति दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है लंबी इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो जाती है जमा पूंजी उनके इलाज में खत्म हो जाता है । कई व्यक्ति बीमार होने के लंबे इलाज के बाद भी बच नहीं पाता उसके लिए यह सब संभव नहीं है। समाज में सभी परिस्थितियों को देखकर चलना होगा l

इसलिए मेरा विचार है कि मृत्यु भोज में सादा खाना रखा जाए जिसमें दाल चावल सब्जी रखा जाय । ह मारे छत्तीसगढ़ परंपरा के अनुसार मृत्यु हो जाने पर तेलाई घुघवाने की परंपरा है परिवार कहते हैं कि कुछ न कुछ पूडी बड़ा बनाना पड़ेगा । उसके लिए आप यह कर सकते हैं जो भी आप अपने घर में बनाएं उसे सामाजिक भोज में सम्मिलित ना किया जाए ।

सचिव राजेश साहू ने बताया कि सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष अपने-अपने परिक्षेत्र में पारिवारिक मिलन समारोह आवश्य करवाए इस मिलन समारोह के लिए तहसील साहू संघ की ओर से प्रत्येक परिक्षेत्र को सहयोग राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी ।

इस बैठक में तोरण लाल साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ शीतल साहू अध्यक्ष गोविंद राम साहू उपाध्यक्ष खूब लाल साहू कुंती साहू संगठन सचिव राजेश कुमार साहू घनाराम साहू चूड़ामणि साहू द्रोपती साहू दामिनी साहू राधा साहू भूमिका साहू राजेश्वरी पोशिका साहू तरुणा साहू उमा साहू दामिनी साहू चंपा साहू संगीता साहू कस्तूरी साहू रुचि साहू नोमेंश्वरी साहू रेखा साहू सरिता साहू किरण साहू महेश्वरी साहू राधिका साहू अंकलहिंन साहु लिली साहू सुनीता साहू भारती साहू उषा साहू रामेश्वरी साहू अशोक साहू चंद्रिका साहू गीताजली साहू निलेश्वरी साहू समीर साहू सोहन साहू मनहरण साहू मनोहर साहू प्रकाश साहू परशराम साहु जय राम साहू मुरलीधर साहू अतुल कुमार साहू केदार साहू एस कुमार साहू आसाराम साहू किशोर साहू कृपाराम साहू छन्नूराम साहू पूनउ राम साहू लोमेश साहू सुरेश साहू हेमतदास साहू भोजराम साहू राम सिंह साहू केदार राम साहू चेतन लाल साहू आसाराम साहू सुमित साहू गजाधर साहू अमित कुमार साहू संतोष साहू नंद कुमार साहू कमलेश साहू पितांबर साहू राजकुमार सार्वा भूखन साहू मुरलीधर साहू गजाधर धनराज संतराम तामेशवरी साहू मनोहर शंकर साहू कुन्ती कमलेश ऊषा उमा तरूणा चम्पा एवं समाज के बहुत सारे लोग उपस्थित थे ।





