छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

लकवा ग्रस्त पति को पूजा पाठ के बहाने ठीक करने ज्वेलर्स सहित पौने तीन लाख रुपए के लूट के आरोपियो को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

दल्ली राजहरा मंगलवार 24 नवम्बर 2025 भोज राम साहू 9893765541

         ➡️🌺💥विशेष 💥🌺⬅️

👉 पुजा पाठ कर शारीरिक, आर्थिक लाभ के नाम पर धोखा धड़ी करने वाले आरोपी गण को पकडने मे बालोद पुलिस को मिली सफलता ।

👉नगदी रकम सहित सोनेचांदी के आभूषण कीमती 2,72,000 रू की , कि गई थी ठगी।

👉आरोपियों से नगदी रकम 92,000रू, सोने चांदी के आभूषण सहित मोबाइल को किया गया  जप्त।

👉 आरोपी ने उपवास में उपयोग होने वाले तीकूर बेचने के नाम से की थी रेकी।

➡️🌺💥समाचार 💥🌺⬅️

       ➡️ 🔥क्या है मामला 🔥⬅️

    धनेश्वरी ठाकुर ग्राम खैरवाही हाल झलमला गंगानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति का शरीर का बाया अंग लकवा ग्रस्त हो गया है । इलाज के लिए झलमला गंगानगर में किराये के मकान में रहते है। इस वर्ष तीज के समय एक महिला इसके घर तिखुर बेचने के नाम से आई थी जो प्रार्थीया के पति को देखकर तुम्हारे पति को जादू टोना किया है। हमारे पास बैगा है जो पूजा पाठ कर ठीक कर देगा बोलकर चली गई । कुछ दिन बाद अज्ञात दो महिला एक पुरूष प्रार्थीया के घर आकर पूजा पाठ के लिए नारियल, अगरबत्ती, दिया रखवा कर पूजा पाट किया। पूजा में पैसा रखोगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो सब अनर्थ हो जायेगा बोलने पर प्रार्थीया ने घर में रखे 1,67,000/- रूपये को रखवाकर पुनः पूजा में सोना चांदी का जेवरात रखोगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो सब अनर्थ हो जायेगा बोलने पर प्रार्थीया ने पहने मराठी मंगल सूत्र, एक अन्य मंगल सूत्र, चॉदी का साटी कुल क़ीमत 1,05,000/- रूपये को पूजा स्थल में रख दिया। तब आरोपी गण पूजा पाठ कर नगदी रकम एवं सोना चांदी के जेवरात को घर के माता में छूवाकर वापस कर देंगे कहकर, अपनी बातों में उलझाकर अज्ञात दो महिला एवं एक पुरूष ने 2,72,000/- रूपये को ले जाकर धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर 480/2025 धारा 318(4),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

 

 ➡️🔥पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही🔥⬅️

  पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश पटेल के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बालोद देवांश राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षण शिशुपाल सिन्हा द्वारा थाना स्तर पर आरोपियों की पता साजी हेतु विशेष टीम तैयार कर संदेही रवि नेताम, आरोपी रीना नेताम, पदमा मंडावी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया, जिन्होने प्रारंभ में गोल मोल जवाब देकर अपराध करने से इंकार किया कड़ाई से पुछताछ करने पर अंततः टूटकर बताया ।

 

 ➡️🔥🌺क्या कहा आरोपी ने 🌺🔥⬅️

 

 तीनो मिलकर तिखुर बेचने झलमला, सिवनी बालोद की ओर गई थी । तीज के समय तिखुर बेचने धनेश्वरी ठाकुर के घर गई थी। धनेश्वरी के पति लकवा बिमारी से पीडित था उसे देख कर तुम्हारे पति को जादू टोना कर दिया है परिचित का बैगा है पुजा पाठ से तुम्हारे पति को ठीक कर देंगें का झांसा दिया। और प्रार्थी के पति को शीघ्र शारीरिक लाभ दिलाने पूजा पाठ की सामग्री क्रय करने के नाम से ₹10000 मांग लिए । धनेश्वरी ठाकुर को पूजा करने के लिए चावल, नारियल, अगरबत्ती, रखवाकर पूजा पाठ किया। पूजा पाठ में घर का पुरा पैसा रखोगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो अनर्थ हो जायेगा बोलने पर धनेश्वरी ठाकुर ने अपने घर में रखे 1,57,000/रूपये को निकालकर दे दी । तब तीनों पूजा पाठ करने के बहाने से अपनी बातों में उलझाकर सोना चांदी का जेवरात चढा ओगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो पति के साथ कोई अनहोनी घटना हो जायेगी डराने से प्रार्थी अपने पहने सोने चांदी के जेवरात को निकालकर रख दी, यह तीनो उक्त रकम एवं सोने चांदी को अपने घर में पुजा करके वापस कर देगें बोलकर प्रार्थी से 2,72,000 रू धोखा धड़ी कर चले जाना बताये।          
आरोपियों की कब्जे से नगदी रकम 92000 एवं सोना चांदी के आभूषण सहित मोबाइल को जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

 

➡️🌺💥आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका 💥🌺⬅️

निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि सुरज साहू, आरक्षक 339 संजय सोनी, आरक्षक 175 लिखन आर्य, आरक्षक 68 भुवन धुव्र, म.आर. 430 ममता ठाकुर, म.आर. 01 पूर्णिमा ठाकुर का विशेष सराहनीय योगदान रहा। 

➡️🌺💥आरोपीगण💥🌺⬅️

(1) रवि नेताम पति नरेश नेताम उम्र 40 वर्ष (2) रीना नेताम पिता जयमल मंडावी उम्र 30 वर्ष (3) श्रीमति पदमा मंडावी पति जयमल मंडावी उम्र 50 वर्ष सभी निवासी ग्राम कनेरी मनेरी पारा थाना पुरूर जिला बालोद (छ.ग.)

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!