छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदराजनिति

“अब पानी की कमी से नहीं सुखेगी अन्नदाताओं की धान की फसल “:– भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत भर्रीटोला के लिफ्ट इरीकेशन के भूमिपूजन के अवसर पर कहा ll

दल्ली राजहरा

रविवार 15 दिसंबर 2024

भोज राम साहू 9893765541

 

जनपद सदस्य संजय बैस के द्वारा क्षेत्र के चौमुखीं विकास के लिए बेहतरीन कार्य किया जा रहे हैं l कुसुमकसा जनपद पंचायत क्षेत्र के किसानों ,मजदूरो , महिलाओ युवा वर्ग तथा छात्र-छात्राएं सभी के द्वारा उनके कार्यकाल को अब तक का स्वर्णिम कार्यकाल कहा जा रहा है l उनके कार्यकाल में सरकार के विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ लोगों की मांग को पूरा करने के लिए बैस जी के द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है l भर्रीटोला क्षेत्र में हो रही पानी की समस्याओं के कारण किसान मायूस थे l लगभग 200 एकड़ की जमीन बरसाती पानी के भरोसे था l जब बरसात होता तभी किसान फसलों का लाभ ले पाते थे l कई बार खंड वर्षा के कारण किसानों के द्वारा बोई गई धान की फसल भी बर्बाद हो जाती थी l इस दुखद पहलू को देखते हुए जनपद सदस्य संजय बैस ने क्षेत्र की समस्याओं को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के समक्ष रखा उन्होंने माननीय के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से क्षेत्र की किसानों की समस्याओं के बारे मे चर्चा की तथा समस्याओं का निदान के लिए रजही बाँध से भर्रीटोला के बारहमासी नाले से पंप के जरिए अन्नदाता को पानी देने की योजना को क्रियान्वित करने के लिए राशि स्वीकृत की l जिसकी भूमि पूजा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर जी ने किया l कार्यक्रम मे जनपद सदस्य संजय बैस सरपंच घनश्याम गुनेन्द्र जी के अतिथ्य मे संपन्न हुआ l

सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महत्तारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया l ग्राम सरपंच घनश्याम गुनेन्द्र ने अपने उद्बोधन मे कहा की आज हमारे गांव मे त्यौहार जैसा मौहाल है आज किसानों को बड़ी सौगात आज देवलाल ठाकुर जी ने दिया है l उनके सौगात से हमारी किसानी का कार्य मजबूत होगा और हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे l कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर जी ने कहा की आज गांव की बहुत पुरानी मांग किसान के हित हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय ने तेरह लाख रूपये की राशि प्रदान किये है l किसान के पक्ष मे साय सरकार बेहतरीन निर्णय लेकर 3100 रूपये प्रति किवंटल और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी का निर्णय किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत होंगे l मैंने आपकी मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी के पास रखा और उन्होंने इसे पूरा किया l मै हमेशा आप लोगो के लिये हर सम्भव मदद के लिये आपके बीच मे उपस्तिथ रहूँगा l ग्रामीन जन बहुत ही उत्साहपूर्ण माहौल के साथ देवलाल जी का स्वागत किये l कार्यक्रम का आभार विष्णु कोठरी जी ने किया l

इस कार्यक्रम मे सचिव किसुन पटेल गुलशन कोठारी , बोधि राम , पोषण धनकर , मनोज कोठरी पवन गुनेन्द्र ,घनश्याम गूनेद, सरपंच विष्णु कोठारी विष्णु गुनेद डोमन गुनेद शिवलाल गुलशन कोठारी रामेश्वर गुनेन्द बोधन राम नायक राजैन्द माहला धिराजु राम मासियारे तुलेश राम मासियारे  दिनुराम मासियारे पुरुषोत्तम  गुनेद मुकेश कुमार कोठारी किरण गुनेद पंच अनुसुइया कोठारी पंच कन्या कुमारी गुनेद पंच चमेली बाई कोठारी पंच प्रभा नायक पंच शांति विश्वकर्मा  लक्ष्मण गुनेद सब्रर सिंग गुनेद महावीर गुनेन्द बंशीलाल कोठारी और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!