डौंडीदल्लीराजहराबालोदराजनितिविविध

दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद की पार्षद पद के लिए आरक्षण तय कुल 10 वार्डों में अनारक्षित मुक्त ( महिला या पुरुष ) रखी गई है l

दल्ली राजहरा

गुरुवार 19 दिसंबर 2024

भोजराम साहू 98937 65541

दल्लीराजहरा नगर पालिका परिषद का आरक्षण आज तय हो गया है l अब आगामी नगर पालिका चुनाव में कौन से वर्ग महिला या पुरुष किस वार्ड से चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे l वह अब तय हो चुका है l कई वार्डों में पार्षद पद के लिए प्रतिभागी बदल दी गई है l तो कहीं कहीं पूर्णवृत्ति भी की गई है l अब लोगों की निगाहें नगर पालिका अध्यक्ष के आरक्षण पर टिकी हुई है l पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव चुने हुए पार्षदों के बीच हुआ था l लेकिन इस बार पूर्व सरकार की पॉलिसी को बदलकर नयी सरकार ने पहले की भांति नगर पालिका चुनाव कराने के लिए दो मतदान पत्र बनाने की बात कही है l जिसमें एक मतदान पत्र अध्यक्ष चुनाव के लिए तथा दूसरा मतदान पत्र वार्ड पार्षद के लिए होगा l अब देखना यह है कि नगर पालिका अध्यक्ष के लिए किस वर्ग का आरक्षण होता है l

नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के लिए वार्ड पार्षदों के लिए जो आरक्षण की गई है वह इस प्रकार से है l जिसमें अनारक्षित मुक्त में कुल 10 वार्ड रखी गई है , ST मुक्त में 3 वार्ड, अनारक्षित महिला में कुल 4 वार्ड ST महिला में कुल 2 वार्ड ओबीसी मुक्त में कुल 3 वार्ड ओबीसी महिला में एक वार्ड SC महिला में एक वार्ड तथा SC मुक्त में तीन वार्ड रखे गए हैं l

 

वार्ड 1 — S T मुक्त (महिला या पुरुष )

वार्ड 2 S T मुक्त ( महिला या पुरुष )

वार्ड 3 अनारक्षित मुक्त ( महिला या पुरुष )

वार्ड 4 अनारक्षित मुक्त ( महिला या पुरुष )

वार्ड 5 अनारक्षित महिला

वार्ड 6 ST महिला

वार्ड 7 अनारक्षित मुक्त (महिला या पुरुष)

वार्ड 8 अनारक्षित महिला

वार्ड 9 अनारक्षित मुक्त ( महिला या पुरुष )

वार्ड 10 अनारक्षित महिला

वार्ड 11 OBC मुक्त ( महिला या पुरुष )

वार्ड 12 OBC महिला

वार्ड 13 अनारक्षित महिला

वार्ड 14 अनारक्षित मुक्त

वार्ड 15 OBC मुक्त (महिला या पुरुष )

वार्ड 16 ST मुक्त (महिला या पुरुष )

वार्ड 17 ST महिला

वार्ड 18 SC महिला

वार्ड 19 अनारक्षित मुक्त (कोई भी वर्ग महिला या पुरुष )

वार्ड 20 अनारक्षित मुक्त (कोई भी वर्ग महिला या पुरुष )

वार्ड 21 अनारक्षित मुक्त (कोई भी वर्ग महिला या पुरुष)

वार्ड 22 OBC मुक्त महिला या पुरुष

वार्ड 23 SC मुक्त महिला या पुरुष

वार्ड 24 अनारक्षित मुक्त (कोई भी वर्ग महिला या पुरुष )

वार्ड 25 -SC मुक्त महिला या पुरुष

वार्ड 26 अनारक्षित मुक्त (कोई भी वर्ग महिला या पुरुष )

वार्ड 27-SC मुक्त महिला या पुरुष l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!