खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

आंध्र समिति ग्रुप द्वारा स्वर्गीय गणेश शर्मा स्मृति में पांच दिवसीय फाइव ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आज होगा फाइनल मैच l

दल्ली राजहरा

सोमवार 30 दिसंबर 2024

भोजराम साहू 9893765541*

 

आंध्र समिति समिति ग्रुप द्वारा आयोजित स्वर्गीय गणेश शर्मा स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय फाइव ए साइड प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच होगा l फाइनल मैच आंध्र टाईटन और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा l पांच दिवसीय मैच के प्रथम पुरूस्कार ₹ 11111 तथा द्वितीय पुरास्कर ₹ 7777 रखी गई है l

आज तीन मैच खेला जाएगा जिसमें पहला मैच 6:30 से महिला, दूसरा मैच आज का फाइनल मैच आंध्रा टाइटन और बंगाल वॉरियर्स के मध्य खेला जाएगा l

आज फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह आर बी गहरवाल , नगर पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा, राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर,

नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तुर्की, राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी , उपाध्यक्ष खदान ऑफिसर एसोसिएशन भिलाई स्टील प्लांट नितेश छत्री और सहायक महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल नगर प्रशासक अतुल कालेश होंगे l

 

कल के सेमी फाइनल मैच का पहला मैच बंगाल वॉरियर्स और एम. ओ. एच. बॉयज के बीच खेला गया l जिसमें 2/0 से बंगाल वॉरियर्स ने अपनी जीत दर्ज किया और दूसरा मैच आंध्रा टाइटन और तेलुगु वॉरियर्स के मध्य खेला गया l दोनों ही टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया l करो या मरो वाली इस मैच में ट्राई ब्रेकर हुआ l अंतत: टाईब्रेकर में 4/3 से आंध्रा टाइटन विजय रहा l

कल के मैच के रेफरी देवराज यादव, सतीष जोन ,उदय कुमार , आर. नागेन्द्र थे lकल के मैच के मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार ठाकुर जी , डॉ राजू लोचन शर्मा जी, डॉ अमित तिवारी जी , शंकर शर्मा जी , राजेश पटेल जी थे l

 

जिस तरह से मैच चल रहा है आज मंचमंच का अंतिम दिन फाइनल बेहद ही रोमांचक होने की संभावना है l दोनों ही टीम जीत के प्रबल दावेदार है l अब देखना यह है की विजय श्री कौन से टीम को मिलती है l

आयोजक समिति के प्रमुख कुमार कांत रेड्डी, मनोज प्रताप सिंह, रिशपाल सोहाल, जगप्रीत सिंह संधू ,कृष्ण नायडू, अजय गंधर्व, सिद्धार्थ चंद्रिकापुरे, शिवम नायक , B नागेश्वर राव, एवं काकू भैया और समस्त आंध्रा समिति ग्रुप ने राजहरा वासियों से आग्रह किया है कि आप सभी आज के फाइनल मैच में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!