
दल्ली राजहरा
मंगलवार 14 जनवरी 2025
भोज राम साहू 98937 65541
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी सहित इंटक के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई । नव वर्ष में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक केंद्रीय कमेटी छत्तीसगढ़ के नव निर्याचित अध्यक्ष अभय सिंह सहित अन्य पदों पर नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया ।मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक के केन्द्रीय अध्यक्ष अभयसिंह ने कहा कि देश के प्रगति में मज़दूरों की महत्वपूर्ण भूमिका होते हुए भी शोषित है हमारी यूनियन में नियमित के साथ ही ठेका श्रमिकों को भी सदस्यता प्रदान कर आने वाले चुनौतियों के लिए तैयार किया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी एस बिजौल ने कहा कि हमारे यूनियन में सभी सदस्यों को सम्मान है संगठन की मजबूती के लिए कार्य करे । तेजेंद्र प्रसाद ने कहा हम हमारी त्रुटि से सबक लेकर संगठन के मजबूती के लिए और बेहतर ढंग से कार्य करें । मोहम्मद कलाम ने कहा संगठन हमें पहचान देती है हम संगठन के लिए कार्य करें अध्यक्ष तिलकराम मानकर ने कहा समान काम समान वेतन लागू हो श्रमिक की जीवन स्तर सुधरे परिवार की जिम्मेदारी पूरी कर पाये । कार्यक्रम का संचालन सचिव भूपेन्द्र कुमार दिल्लीवार ने किया। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष लखन बख्शी ने किया।
बैठक में प्रदेश इंटक कार्य समिति में हुए निर्णय की जानकारी दी गई एवं निर्णय लिया गया कि इस वर्ष से ठेका श्रमिकों को भी मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक की सदस्यता प्रदान की जाएगी एवं कार्यकारिणी में स्थान प्रदान की जाएगी। कार्य योजना बनाकर सदस्यता अभियान , मान्यता चुनाव के लिए यूनियन की भूमिका की जानकारी विभागों में प्रदान करना, क्वार्टर एवं सड़को के संधारण, समय पर वेतन , चिकित्सा सेवा बेहतर बनाने प्रबंधन से मांग करना, इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी संजीव रेड्डी का जन्म दिवस 18 फरवरी को यूनियन कार्यालय में मनाया जाएगा । इस अवसर पर गौतम वर्मा , संजय रावत , प्रवीण शर्मा , सुशील ताम्रकार , दिनेश कांत , प्रमोद गुप्ता , अब्राहम वर्गिस , यासिर फारुकी , राजू विनायक , उन्नीकृष्णन ,रंजीत परगनिया , शुभम मेश्राम , शोभा चौकसे ,लक्ष्मी देवी ,गंगा देवी , जेबा कुरैशी ,तंजीला खान ,रामजीत ,सूरजलाल ,गौरी शंकर , चंद्रकांत मेश्राम , मनीराम , मनोज शाह , रंजय कुमार , बुद्धदेव , परितोष हंसपाल , प्रवीण कुमार , संजय कुमार , नीरज , इमरान भाई , चंद्रकांत , लोकेश , नागेंद्र , कमल , धीरज , ईश्वर नरेश , शंकर , अमन , लक्ष्मण , सहित सदस्य गण मौजूद थे।