विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता प्राथमिक में सृजल और माध्यमिक में रोशनी प्रथम स्थान पर रहे l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 21 जनवरी 2025
भोजराम साहू 9893765541
विकासखंड स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी कार्यालय डौन्डी में आयोजित किया गया , जिसमें प्रत्येक संकुल से प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के एक-एक विद्यार्थी उपस्थित हुए । प्राथमिक स्तर पर कु. सृजल बुनियादी शाला डौन्डी एवं द्वितीय स्थान उमंग कुमार शास. प्राथ. शाला कटरेल रहे। माध्यमिक स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. रोशनी साहू शास. पूर्व माध्य. शाला कुआगोंदी एवं द्वितीय स्थान कु. रेणुका शास. पूर्व माध्य. शाला कुमुड़कट्टा ने प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी डौन्डी श्री जे. एस. भारद्वाज एवं बीआरसी श्री सच्चिदानंद शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर नोडल एवं निर्णायक दल को कार्य सौपा गया था l जिसमें प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों के क्विज़ प्रतियोगिता हेतु नोडल के रूप में श्री लालमणि साहू प्रधान पाठक शास. प्राथ. शाला देवपांडुम एवं निर्णायक के रूप में श्री लीलाधर ठाकुर सहायक शिक्षक शास. प्राथ. शाला दारूटोला उपस्थित रहे ।
माध्यमिक स्तर के क्विज़ प्रतियोगिता हेतु नोडल श्रीमती शिल्पी राय शिक्षक शास. पूर्व माध्य. शाला कुआंगोंदी एवं निर्णायक के रूप में श्री गजेंद्र रावटे शिक्षक शास. पूर्व माध्य. शाला ठेमाबुजुर्ग एवं श्री विनोद गुप्ता शास. पूर्व माध्य. शाला चिखलाकसा का सराहनीय योगदान रहा।