छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदराष्ट्रीय पर्व

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल्ली राजहरा गणतंत्र दिवस मनाया गया l

दल्ली राजहरा

सोमवार 27 जनवरी 2025

भोज राम साहू 9893765541

स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल्ली राजहरा गणतंत्र दिवस मनाया गया l सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का पूजन कर ध्वजारोहण किया गया l तत्पश्चात सभा गठन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र जी भारद्वाज पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष , कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान धरम चंद जी जैन अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर दल्ली राजहरा l विशेष अतिथि के रूप में भूपेंद्र जी डहरवाल, कन्हैया लाल कुकरेजा , भूपेंद्र तिवारी , शेखर जी रेड्डी ,राजेंद्र जी राठी थे l अतिथियों के द्वारा सुभाष चंद्र बोस , डॉक्टर अंबेडकर , महात्मा गांधी एवं मां भारती के छाया चित्रों का पूजन कर एवं आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया l

 

 

विद्यालय के प्राचार्य श्री भूपेंद्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारा देश 200 वर्षों तक अंग्रेजों का गुलाम रहा 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ l डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में 211 सदस्यों के साथ 2 वर्ष और 11 दिन में संविधान को मंजूरी मिली और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया। आज हम सभी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं l आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया l कार्यक्रम के विशेष अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की बलिदान के लिए उनके पद कमलों पर चलना चाहिए l अध्यक्षता कर रहे हैं धरम चन्द जैन ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था l इस संविधान को लागू करने में हमारे देश का महापुरुष डॉ भीमराव अंबेडकर ने प्रयास करके संविधान लागू किया lपहले क्या था और आज क्या है इसके लिए देशवासियों में जागरूकता लाना है l

 

हमारे देश की शिक्षा पद्धति में भी सुधार लाना है जब हमारी शिक्षा में संस्कार का समावेश होगा तब देश में जागरण प्रारंभ होगा l बच्चों को अच्छा अध्ययन करके अपने अंको में वृद्धि करना चाहिए तभी शिक्षा का महत्व है l शिक्षा का मूल मंत्र यह है कि हमें संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करना चाहिए l सभी लोगों को अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करना चाहिए l

इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम पहली कड़ी में अरुण उदय प्रभात के भैया बहनों द्वारा केसरी लाल, तृतीय चतुर्थ पंचम के भैया बहनों द्वारा मेरे भारत की बेटी, बहन रिया कक्षा षष्ठ के द्वारा अंग्रेजी में भाषण, कक्षा षष्ठ के भैया बहनों द्वारा हम आदिवासियां आन, चंचल कक्षा सप्तम, के द्वारा विश्व में गूंजे हमारी भारती कक्षा सप्तम चंचल एवं साथी जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया, सजल एकादशी द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया l स्काउट गाइड एवं घोष दल राजहरा स्टेडियम जाकर इन तीनों दल ने बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया l

 

इस कार्यक्रम का संचालन खुशी साहू एवं पल्लवी साहू कक्षा अष्टम के बहनों ने किया l एवं आभार प्रदर्शन श्री शेखर जी रेड्डी सरस्वती शिशु मंदिर दल्ली राजहरा ने किया l इस कार्यक्रम में नरेंद्र ग्वाल , राधे लाल निर्मलकर , राजकुमार सार्वा , रत्न प्रकाश , लोकेश रावटे , अनिल यादव , प्रवीण साहू , दुखम नारनवरे , आई गौरम्मा सुप्रिया ठाकुर , खेमिन साहू ज्योति विश्वकर्मा योगिता बोदेलकर मनमीत कौर पूनम कुशवाहा रोशनी पांडे, अनिता,बरखा साहू , गणेश्वरी यादव ,कुसुम साहू , किशोर दास उपस्थित रहे l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!