दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तोरण लाल साहू ने पूरे 27 पार्षद प्रत्याशियों के साथ निकाला विशाल नामांकन रैली l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 28 जनवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541
दल्लीराजहरा नगर पालिका चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी तोरण लाल साहू ने सभी 27 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी के साथ हजारों की संख्या में विशाल नामांकन रैली निकाली। इसके पूर्व बस स्टैंड चौक स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय का फीता काटकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने शुभारंभ किया l साथ ही 27 वार्ड के सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने भाजपा कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना का नामांकन रैली में भाग लिया l नामांकन रैली की भीड देखकर ऐसा लग रहा था कि यह नामांकन रैली न होकर भाजपा का विजय जुलूस है l भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद , विष्णु देव साय जिंदाबाद ! के नारो से दल्ली राजहरा गूंज उठा lभारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया l
इसमें पूरे 27 वार्ड के पार्षद के साथ-साथ उनके समर्थक और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सभी मंडल अध्यक्ष , महामंत्री , सहित सभी ने समर्थन दिया l नामांकन रैली के समक्ष कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल था l सभी प्रत्याशियों ने अनुभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया l
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रत्याशी तोरण लाल साहू ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश और हौसला ने मुझे नई ऊर्जा दी है l भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा में पहली बार नगर पालिका अध्यक्ष पद पर अपना सरकार बनाएगी l हमारे सभी 27 पार्षद प्रत्याशी भी पूरे जिम्मेदारी और ऊर्जा के साथ चुनाव में उतरे हैं l लोगों का समर्थ माननीय नरेंद्र मोदी जी , विष्णु देव साय जी, जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख का आशीर्वाद और हमारे कर्मठ कार्यकर्ता का पार्टी के प्रति समर्पण और जनता का प्यार , सब से भारतीय जनता पार्टी पूरा को विश्वास है कि नगर पालिका के पूरे 27 वार्ड में हमारे पार्षद जीतेंगे और राज्य के साथ नगर पालिका एवं पूरे वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी l
नगर के विकास में जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख के निर्देशानुसार भाजपा मंडल के वरिष्ठ जनों के साथ कमेटी बनाकर नगर के विकास का जो बीड़ा उठाए हैं उसे निश्चित ही खरा उतारूंगा ! हमारे सभी वार्ड में पार्षद जीतकर आएंगे और हर वार्ड में हम लोग विकास कार्य करेंगे l इन्हीं भावनाओं के साथ आपको धन्यवाद जनता के विकास और नगर के विकास में हम संकल्पित हैं भाजपा को वोट दें बीजेपी का साथ दें !