छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

संजीव सिंह (अध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा ) चार सूत्रीय वचन पत्र को लेकर वार्ड नंबर 4 के पार्षद पद के लिए जनता से मांग रहे हैं वोट l

दल्ली राजहरा

मंगलवार 4 फरवरी 2025

भोजराम  साहू 9893765541

भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता तथा भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजीव सिंह भारतीय जनता पार्टी की सरकार दल्ली राजहरा में बने और नगर के विकास तथा भ्रष्टाचार मुक्त आम आदमी का सरकार बने इसलिए राजहरा नगर वासियों से अपील कर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए तोरण लाल साहू एवं पूरे 27 वार्डों में भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशियों को जिताने तथा वार्ड नंबर 4 के लिए स्वयं के लिए वोट मांग रहे हैं l इसके लिए आम जनता की मांग के अनुरूप उन्होंने चार सूत्रीय वचन पत्र तैयार किया है l तथा आम जनता के समक्ष अपना विचार रखा है जिसमें लिखा है कि

 

मैं संजीव सिंह (संटू), वार्ड नं. 04 से नगर पालिका चुनाव में पार्षद पद का उम्मीदवार हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अपने दृष्टिकोण, योजनाओं और कार्यों के बारे में कुछ शब्द साझा करना चाहता हूँ, ताकि आप मुझे अपना अमूल्य वोट देकर इस वार्ड की सेवा का अवसर प्रदान करें।

1. बुनियादी सुविधाओं का सुधारः

पेयजल आपूर्तिः वार्ड में पीने के पानी की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अहम कदम उठाना। सड़कें और जल निकासीः वार्ड मैं टूट-फूट चुकी सड़कों की मरम्मत और नए सड़क निर्माण का कार्य। स्वच्छता और जल निकासीः बेहतर सफाई व्यवस्था और जल निकासी के लिए आधुनिक उपायों का कार्यान्वयन। वार्ड में सामुदायिक भवन का निर्माण

2. सुरक्षा और कानून व्यवस्थाः

सुरक्षा बढ़ानाः स्थानीय पुलिस की सक्रियता में वृद्धि, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष योजनाएँ। वार्ड में सीसीटीवी – वार्ड के मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि वार्ड सुरक्षित रहे।

3. पर्यावरण और हरित क्षेत्रः

हरित क्षेत्र का विस्तारः वार्ड में हरियाली बढ़ाने के लिए पार्क विकसित करना। कचरा प्रबंधनः कचरे का उचित प्रबंधन । बारहमासी नाले किनारे रिटर्निंग वाल का निर्माणसुलभ शौचालय का निर्माण

4. पारदर्शिता और जनभागीदारी:

पारदर्शिताः विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना।

जनसुनवाई : नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए नियमित जनसुनवाई का आयोजन।

आपके आशीर्वाद से, मैं इस वार्ड में एक स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध वातावरण का निर्माण करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूँ। मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि इस चुनाव में मुझे अपना बहुमूल्य मत देकर मेरा साथ दें और इस वार्ड का चहुमुखी विकास संभव बनाएं।

आपका सहयोग ही मेरी ताकत है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!