छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

टी ज्योति (पार्षद वार्ड नंबर 26) ने परियोजना विभाग के द्वारा महिला जागृति शिविर के सफल आयोजन के लिए दी बधाई l

दल्ली राजहरा

गुरुवार 13 मार्च 2025

भोज राम साहू 98937 65541

 

परियोजना विभाग के द्वारा महिला जागृति शिविर का आयोजन साहू सदन दल्ली राजहरा में किया गया था l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के उपाध्यक्ष मनोज दुबे , विशेष अतिथि समस्त पार्षद टी ज्योति , अनीता सोनवानी ,मोनिका साहू , अधिवक्ता, पार्षद वीरेंद्र साहू ,पूनम सोरी , मालती निषाद, रेखा सहारे,  तुलसी साहू ,अंजन साहू समूह अध्यक्ष उपस्थित हुए।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से बाल विवाह के रोकथाम हेतु किया गया था वह महिला जागृति शिविर के रूप में यह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्थानिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा l इस कार्यक्रम का संचालन रेखा साहू के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना अधिकारी उषा मंडवी  सुपरवाइजर दिव्या मानिकपुरी  रेनू छत्रपाल का विशेष योगदान रहा। महिला जागृति शिविर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम के लिए किया गया l इस कार्यक्रम में रेडी टू इट से बनाया गया अनेक प्रकार के व्यंजनों का प्रकार बताया गया, मुख्य अतिथि मनोज दुबे  के द्वारा  शिशुओं का अन्नप्राशन  तथा पार्षदों द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम किया गया। अंत में शिल्पा लाऊतरे द्वारा खेल व नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया ।

टी ज्योति पार्षद ने मंच के माध्यम से परियोजना विभाग के समस्त अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी l  उन्होंने कहा गया कि इन 10 वर्षों से मैं दल्ली राजहरा परियोजना विभाग के सभी कार्यक्रम में शामिल होते आ रही हू l  इसके लिए मै अपने आप को सौभाग्यशाली  मानती हू l  गर्भवती महिलाएं कुपोषित बच्चों को सही देखभाल व शासन द्वारा दिए गए रेडी टू ईट व गर्भवती महिलाओं को ध्यान देने के लिए  प्रमुख योगदान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जाता है l
जिनकी देखभाल से महिलाएं स्वस्थ शिशु को जन्म देती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जो भी कार्य क्षेत्र में परेशानी आए तो उसके निवारण करने के लिए मै आप लोगो के साथ मुख्य मंत्री जी के पास चलकर बात रखूंगी ताकि आप सभी की समस्या का समाधान हो सकें।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!