विविध

मरार (पटेल ) समाज द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, चिकलाकसा नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन सहित पार्षदों का किया सम्मान !

दल्ली राजहरा

रविवार 23 फरवरी 2025

भोज राम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा-मरार पटेल समाज द्वारा वार्ड 19 स्थित मरार पटेल समाज भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष तोरण साहू नगर पंचायत अध्यक्ष चिखलाकसा कुंती देवांगन पार्षद वार्ड नंबर 20 रोशन पटेल पार्षद वार्ड नंबर 11 निर्मल पटेल पार्षद वार्ड नंबर 21 भूपेंद्र श्रीवास ग्राम घोटिया से पंच बिमला पटेल ग्राम पचेड़ा से पंच नरेंद्र पटेल एवं लता पटेल का सम्मान किया गया।
सम्मान के दौरान श्री तोरण लाल साहू ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ जनता ने उन्हें जीत दिलाया है उनके विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा साथ ही साथ राजहरा के चहुमुखी विकास एवं विभिन्न समाज के समस्याओं को भी हल करने का प्रयास करूंगा इसके लिए मुझे जनता का सहयोग एवं मार्गदर्शन की भी आवश्यकता होगी। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूरोबी वर्मा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष कुंती देवांगन पार्षदगण रोशन पटेल निर्मल पटेल एवं भूपेंद्र श्रीवास ने भी अपना विचार व्यक्त किये।

सर्व समाज समरसता समिति के महिला अध्यक्ष नंदा पसीने रमणी बाघ हरीश बाघ एवं अंकित लहरें भी उपस्थित थे।
               कार्यक्रम के दूसरे सत्र में समाज द्वारा जनवरी में आयोजित शाकंभरी महोत्सव का समीक्षा किया गया एवं कोषाध्यक्ष श्री चैतराम सार्वा द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोमल पटेल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने किया।

स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष दुष्यंत पटेल एवं आभार प्रदर्शन सचिव प्रीतम पटेल ने किया। कार्यक्रम में गंगाराम पटेल लक्ष्मण पटेल बाबूलाल पटेल तलफ पटेल बेनू पटेल वीरेंद्र पटेल राकेश पटेल नारायण पटेल लक्ष्मी नारायण पटेल बसंत पटेल रामसुख पटेल पूसूराम पटेल सुनील पटेल गोवर्धन पटेल धनऊ पटेल महिला अध्यक्ष राधिका पटेल अनीता पटेल रामकी पटेल देवराज पटेल ललित पटेल मोहित पटेल गोपाल गोकुल पटेल महेश पटेल बलिराम पटेल दीनदयाल पटेल एवं अन्य सामाजिक भाई-बहन उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!