छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने भक्त मां कर्मा मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी l

दल्ली राजहरा रविवार 17 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में संत शिरोमणि भक्ति मां कर्मा मंदिर में भगवान् श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का आयोजन किया गया l इस आयोजन के मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता युवराज साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ ) विशेष अतिथि लैलन कुमार साहू (सलाहकार तहसील साहू संघ) थे l

युवराज साहू ने स्वागत भाषण में सबसे पहले कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी l उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की जीवनी पर अपना विचार रखते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्णा कर्मयोगी थे उन्होंने अपनी लीला में बाल्यावस्था से लेकर परलोक धाम तक सभी के साथ न्याय किया l वह पालनहार भगवान विष्णु के अवतार थे l पालने में थे तब मां यशोदा के साथ लीला किया बाल्य काल में सखा के साथ लीला की तो महाभारत युद्ध को टालने का भी वे बहुत प्रयास किया l 100 गलती करने पर भी शिशुपाल को माफ किया l तो सखी द्रोपती के एहसान को भी उन्होंने चीर हरण होने से बचाकर किया l गरीब ब्राह्मण मित्र सुदामा का भी उन्होंने उद्धार किया l
भीष्म पितामह की वचन का लाज रखने के लिए महाभारत युद्ध में हथियार उठाये l तो अंत में गांधारी के श्राप को शिरोधार्य कर मृत्यु को स्वीकार किया l उनके द्वारा दी गई गीता उपदेश एक अमर उपदेश बन गई l जिसे पूरा विश्व ने कहा कि इस तरह की गीता उपदेश कभी भी नहीं लिखी जा सकेगी l

    मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा भगवान् श्री कृष्ण ने हम सबको धर्म की राह में चलने का संदेश दिया है l हम सबको श्री कृष्ण के द्वारा दिये गये धर्म-शिक्षा को अपने व्यवहार में लाना चाहिए l उन्होंने कहा कि मां कर्मा के भक्ति से प्रसन्न होकर उनके खिचड़ी खाने प्रतिदिन छोटा बालक बनकर भगवान स्वयं मंदिर से निकलकर उनके कुटिया में आते थे l आज उन्हीं के प्रताप का फल है की पूरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर में आज भी खिचड़ी का ही भोग लगता है l हमारे समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा और भगवान श्री कृष्ण का भक्त और भगवान का अटूट प्रेम हमें हमारे समाज को सच्चाई और ईमानदारी पर जीने का संदेश देता है l

कार्यक्रम में सुबह 10:00 बजे मंदिर में भगवान् श्री कृष्ण की अभिषेख किया गया तथा माँ कर्मा मानस मण्डली के द्वारा श्री राम चरित मानस का पाठ किया गया l तहसील साहू संघ के महिला प्रकोष्ठ ने मटका फोड़ खेल का आयोजन किया l जिसमें अनुसुइया साहू प्रथम रहीएवं दही लूट का कार्यक्रम भी किया गया l

 कार्यक्रम का संचालन रेखू राम साहू (उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ) ने किया l आभार व्यक्त परिक्षेत्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू ने किया l आयोजन में संगीता साहू, दामिनी साहू, रेखा साहू ,सुनीता साहू,अनुसुइया साहू, सत्या साहू,सुमन साहू ,निर्मला साहू,भूमिका साहू, लोकेश्वरी साहू, ओमप्रभा साहू, प्रवीण कुमार साहू,गोविन्द साहू,छन्नू साहू, राजकुमार साहू,राम सिंह,निर्मल दास,,गजेंद्र साहू,गंगाधर साहू,श्यामदास , ललिता, सागर साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!