
कवर्धा, 14 जनवरी 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री और कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज बज नर्मदा भीमपुरी में आयोजित त्रि दिवसीय नवधा रामायण में शामिल हुए। उन्होंने भगवान राम, रामायण पाठ और मां नर्मदा में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। उन्होंने कार्यक्रम के बाद ग्रामीणजनो से भेंट मुलाकात कर सबका हालचाल जाना। इस दौरान क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, चोवाराम राम साहू, कंशाराम साहू सहित जनप्रतिनिधि ने भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।