कुई कुकदुरछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदमनोरंजनविविध

राजहरा खदान समूह के द्वारा आयोजित सप्तगिरि पार्क में 49 वां पुष्प प्रदर्शनी संपन्न l

दल्ली राजहरा

गुरुवार 13 फरवरी 2025

भोजराम साहू 9893765541

 

दल्ली राजहरा के सप्तगिरि पार्क में बीएसपी नगर प्रशासक विभाग की ओर से पुष्प प्रदर्शनी 2025 आयोजित की गई थी l पुष्पदर्शनी की मुख्य अतिथि एस मुखोपाध्याय कार्यपालक निदेशक ( परियोजनाएं ) भिलाई इस्पात संयंत्र, वशिष्ठ अतिथि विपिन कुमार गिरी कार्यपालक निदेशक ( खदान) भिलाई इस्पात संयंत्र श्री अनुपम स्वरूप श्री आर बी गहरवाल मुख्य महाप्रबंधक खदान आईओसी राजहरा महापबंधक जयप्रकाश थे  l

49वा पुष्प प्रदर्शनी 2025 कल 12 फरवरी  को बहुत शानदार ढंग से संपन्न हुआ l बालोद जिले का य़ह एक मात्र पुष्प प्रदर्शनी है जिसका दल्ली राजहरा के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग भी बेसब्री से इंतजार करते हैं l इसकी तैयारी के लिए नगर प्रशासक मंगेश सेलकर के निर्देशन में सभी विभाग के साथ-साथ सप्तगिरि पार्क के इंचार्ज युवराज साहू के मार्गदर्शन में उनके कर्मचारियों के द्वारा बहुत लंबे समय से किया जा रहा था l कल पुष्प प्रदर्शनी के कार्यक्रम के अंतर्गत घर में लगे हुए विभिन्न प्रकार के पौधे , घरों की सजावट से लेकर ग़मलो में लगे गए l फूलों पौधों फलों में और पेड़ों में भी पुरस्कार रखे गए थे l

जिसमें प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक काउंटर भी लगे थे l जिसमें हेल्थ ,न्यूट्रीशन एवं फिटनेस , किशोर कराडे की भारतीय जीवन बीमा निगम की प्रीमियम प्वाइंट , ,,भोजन संबंधी स्टॉल जिसमें महिला समाज का स्टाल प्रमुख रूप से था l अन्य स्टालों में विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री का स्टाल , खिलौने, फूल पौधे , श्रृंगार सामान , बच्चों के लिए खिलौने आदि के कई स्टाल लगा हुआ था l पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था l जिसमें छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों का डांस मन को मोह लिया था

बच्चों के द्वारा बस्तर के संस्कृति को दिखाते हुए बेहतरीन गीत जे हर रखते तीर कमान ,दुनिया वाले जानते हम आदिवासी आन l ,तोर बोली निक लागे गजा मूंग , छोटे बच्चों का लूंगी डांस के साथ गांधी विद्या मंदिर के बच्चों के द्वारा बेहतरीन डांस किया गया प्रभा देवांगन का सूर है ना ताल है की बेहतरीन डांस ने दर्शकों से तालियां बटोरी l

 

मुख्य आकर्षण का केंद्र रंगोली कलाकार वासु की रंगोली रही जिसमें दो रंगोली बनाए थे जिनमें उन्होंने एक मां को अपने बिटिया को पढ़ाते हुए दिखाया गया है तो दूसरे में मां को अपनी बिटिया का बाल संभालते हुए l यह रंगोली उन्होंने वास्तविकता को दिखाया है कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ पढ़ाई कितना आवश्यक है l मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्तरों कभी निरीक्षण किया साथ ही रंगोली प्रतियोगिता फल फूल आदि के प्रतियोगिता मैं प्रतिभागी द्वारा लगाए गए विभिन्न वस्तुओं का भी निरीक्षण किया

 

साथ ही हाथी बाड़ी में अंकुश देवांगन के द्वारा बनाए गए विभिन्न मूर्तियां को देखकर आश्चर्यचकित भी हुए l इतने सुंदर मूर्तियां का उन्होंने तारीफ की l हाथी बाड़ी में लगाए गए विभिन्न किस्मों के फूल पौधों को देख कर इंचार्ज युवराज साहू का भी तारीफ किया l

वरिष्ठ अतिथि विपिन कुमार गिरि ने कहा कि फूल और पौधे की लगाव हमें मानसिक और शारीरिक रूप से थकने नहीं देता इससे असीम सुख और शांति मिलती है l

दल्ली राजहरा सप्तागिरी पार्क में राजहरा खदान समूह द्वारा आयोजित फ्लावर शो में विभिन्न प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण इस प्रकार से रहा l

औद्योगिक उद्यान प्रथम

1. माइन्स ऑफिस गार्डन राजहरा

2. फ़िल्टर हाउस उद्यान औद्योगिक सिविल, राजहरा

3.खान कार्यालय उद्यान दल्ली

स्कूल उद्यान में

1.डीएवी इस्पात स्कूल sin. विंग

घरेलू उद्यान में ( 3 बेडरूम सिंगल स्टोरी)

1. स्वीटी सिन्हा

2. अंजना पांडे

हाउस गार्डन दो बेडरूम सिंगल स्टोरी

1.शहनाज

2. प्रभा सिंह

3. आदित्य हेडऊ

हाउस गार्डन टू बैडरूम मल्टी स्टोरी

1.श्रीमती हेमलता साहू ,

2. अंकिता त्रिपाठी

3. सुजाता

3. जागेश्वरी

हाउस गार्डन वन बैडरूम मल्टी स्टोरी

1. संजय के आर. पांडे

2.वर्षा नशीन

3.श्रीमती नफीस बानो

हाउस गार्डन 1 बेडरूम मल्टी स्टोरी

1. रानी सोनानी

2. ईश्वरी भंडारी

3 योगेश्वरी जटवार

इनके अलावा जिन्होंने अन्य कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त किया हैl

रोहन शर्मा सब्जी/फलों की टोकरी – तीसरा

अहाना सिन्हा ,फूलों की सजावट

पहला स्वीटी सिन्हा ,कटे हुए गेंदा फूल सजावट में पहला

उमेश कुमार पटेल

सब्जी/फलों की टोकरी में पहला रितिक बक्शी मे कटे हुए फूल दहालिया में दूसरा ,कटे हुए फूल गुलाब 1 स्टीक में तीसरा गमलों में लगे पौधे, दूसरा अंजना पांडे ,फूलों की सजावट दूसरा ,कटे हुए गुलाब फूल में पहला अन्य कटे हुए फूल दूसरा गमलों में लगे पौधे तीसरा l

संजय कुमार पांडे गमलों में लगे 5 पौधे में दूसरा ,गमलों में लगे पौधे पौधे तीसरा ,गमलों में लगे पौधे केकटस में पहला

रानी सोनानी फूलों की सजावट दूसरा

हेमलता साहू पुष्प सज्जा समान्य प्रथम फ्लावर अरेंजमेंट प्रथम सब्जी/फलों की टोकरी प्रथम कटे हुए फूल 3 किस्म में द्वितीय कटे हुए फूल गुलाब में द्वितीय

जागेश्वरी कटे हुए फूल देहलिया प्रथम कटे हुए फूल गुलाब तीन वैरायटी में दूसरा

प्रभा सिंह गमलों में लगे पौधे पेटूनिया 3 गमला में प्रथमगमलों में लगे पौधे पौधे सीजनल में तीसरा

पूनम सिंह सब्जी /फलों की टोकरी दूसरा

संध्या जायसवाल सब्जी/फलों की टोकरी तीसरा ,कटे हुए फूल गुलाब दूसरा ,कटे हुए फूल गेंदा दूसरा l गमलों में लगे पौधे पीतूनिय दूसरा ,गमलों में लगे पौधे कैक्टस दूसरा प्रीति फूलों की सजावट तीसरा कटे हुए फूल गेंदा में तीसरा गमलों में लगे 3 पौधे में तीसरा

 

पराधी जायसवाल फूलो कीसजावट स्कूल विद्यार्थी पहला

अंकिता त्रिपाठी वेजिटेबल फ्रूट बास्केट तीसरा कट फ्लावर देहलिया फर्स्ट , कट फ्लावर रोज़ फर्स्ट , कट फ्लावर रोज़ 3 वैरायटी तीसरा , कट फ्लावर में तीन किस्म में फर्स्ट गमला पेटूनिया 3 पोर्ट मे तीसरा गमला डहेलिया थ्री पार्ट में फर्स्ट l

शहनाज शहनाज फूल सज्जा जनरल फूल सजावट जनरल सेकंड वेजिटेबल फुल टोकनी स्पेशल वैरायटी में दूसरा कट फ्लावर तीन वैरायटी में तीसरा कट फ्लावर एक सटीक तीन वैरायटी में तीसरा डहेलिया पॉटेड प्लांट डिफरेंट वैरायटी में दूसरा पॉटेड प्लांट पांच पौधे में फर्स्ट पॉटेड प्लांट पांच पौधे अलग-अलग वैरायटी में फर्स्ट देवेंद्र कुमार साहू पोर्टइड प्लांट पंच पौधे अलग-अलग वैरायटी मैं तीसरा वंदना साहू पोर्टइड प्लांट कैक्टस 5 पौधे अलग-अलग वैरायटी में फर्स्ट अनिता अपअध्याय कट फ्लावर दाहलिया तीन अलग-अलग वैरायटी में तीसरा सुशीला साहू पुष्प सज्जा फ्लावर अरेंजमेंट ओपन ऑल में तीसरा

ज्योति मुंडा शाकाहारी फलों की टोकरी स्पेशल वेजिटेबल गमलों में लगे पौधे स्पेशल वैरायटी फर्स्टl

दुर्गा रामटेक डहेलिया कोई भी क्वालिटी में तीसरा l

रंगोली कक्षा आठवीं तक पहला रितिका विश्वकर्मा दूसरा देवी नाग तीसरा श्वेता रामटेके कक्षा 9वी से 12वीं तक रंगोली पहला कीर्ति भार्गव दूसरा प्रिया तीसरा दुर्गा सिंह रंगोली सामान्य पहला मुस्कान शर्मा दूसरा महिमा साहू तीसरा पूजा साहू सांत्वना पुरस्कार रंगोली कक्षा 9वी से 12वीं तक प्रियांशु कक्षा आठवीं तक भुवनेश्वरी शर्मा सामान्य वर्ग में रश्मिता पटनायक सांत्वना पुरस्कारl

फ्लावर शो को सफल बनाने में नगर प्रशास क विभाग प्रमुख श्री मंगेश आल सेलकर रमेश हेडऊ ओ पी सोनी , अतुल कालेश ,डीके मज़गहे , कछवाहा जी युवराज साहू , रामकुमार , कृष्णा मूर्ति , अजगले, राकेश बांदे रेवाराम साहू राणा विद्युत विभाग के सभी कर्मचारीयो का विशेष सहयोग रहा l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!