छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
नगर के ऐतिहासिक मां झरन मैया मंदिर में अंतिम सावन सोमवार को होगा विशेष आयोजन l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 1 अगस्त 2025 भोजराम साहू 9893 765541
दल्लीराजहरा के पुराना बाजार स्थित माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर के संरक्षक व मंदिर प्रभारी रमेश मित्तल ने बताया कि मंदिर में पिछले 20 वर्षों से निरन्तर सावन मास के अंतिम सोमवार को महारुद्राभिषेक पूजा का कार्यक्रम होता आ रहा है l इस वर्ष 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अंतिम सोमवार 4 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे से पार्थिव शिवलिंग की पूजा व महारुद्राभिषेक की पूजा प्रारंभ होगी l शाम 5 बजे से भजन मंडली के द्वारा रामायण पाठ व भजन कीर्तन किया जायेगा l नगर के सभी श्रद्धालु गण इस महारुद्राभिषेक में सादर आमंत्रित किया गया है।
विदित हो कि बस्तर जिले से आने पर नगर के प्रवेश द्वार पर माँ झरन मैय्या का प्राचीन मंदिर स्थित है मंदिर के दोनों छोरो पर प्राकृतिक झरनों का अथाह सागर है जहां निरन्तर बारहो माह झरनों से शुद्ध जल निकलता है आज से 70 वर्ष पूर्व नगर में पीने का पानी व निस्तारी का कोई साधन नहीं था l लोगों के लिए एकमात्र सहारा यही प्राकृतिक झरनों के कुंड थे l जहां से लोग पीने का पानी एव निस्तारी यही से करते थे और आज भी वार्ड नं 10,11,12,18 के निवासी करते आ रहे है l इन झरनों के बगल से बीएसपी की कोंडे एव राजहरा की खदानों से निकलने वाले बारहमासी नाला पूर्व में झरनों के कुंड से 20 से 25 फीट नीचे बहता था l यह पानी डेम साइड में जाता था लेकिन आज य़ह डेम तथा यह नाला भी पूर्ण रूप से पट गया है l आज झरनों के कुंड से नाले की जमीनी सतह लगभग 5 फीट ऊपर हो गई है l इसके कारण इन प्राकृतिक झरनों के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है l कभी लोग दूर दूर से इन झरनों को देखने आते थे लेकिन अब यह झरने फाइंस मिट्टी में दब गए हैं l जिससे यह विलुप्त हो रहे है जबकि इन झरनों के पानी 7 पी एच का पानी है इस पानी में TDS 70-72 ही है जो पीने के शुद्ध माना जाता है।वहीं दूसरी छोर पर इन झरनों को एकत्रित कर झरन पंप हाउस का बीएसपी ने पहला पंप हॉउस बनाया था जिसका लगभग 20 साल उपयोग करने के बाद इस पम्प हाउस को रेलवे प्रशासन को दे दिया तब से लगभग 34 सालो से इस पंप हाउस से समस्त पानी की जरूरत रेलवे प्रशासन उपयोग कर रहा है।
माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति का गठन वर्ष 2005 में हुआ तब से समिति के द्वारा यहां लगातार निर्माण व पूजा पाठ करती आ रही हैं l
इस समिति में निरंतर योगदान निम्न सदस्य कर रहे हैं उनमें प्रमुख रमेश मित्तल संरक्षक व मंदिर प्रभारी, अध्यक्ष महेश सहारे, उपाध्यक्ष सोहन भारद्वाज, सचिव नरोत्तम सागर, संगठन मंत्री ठाकुर राम रावटे, कोषाध्यक्ष आनंद साहू, प्रचार प्रसार मंत्री मनीष पाठक,सलाहकार मनोज जैन, दिलीप साहू, दुर्गेश यादव, सुखदेव निषाद वही दो वर्ष पूर्व माँ झरन मैय्या महिला समिति का गठन हुआ जिसमें अमरीका बाई ,लष्मी बाई, चमेली यादव, मंजू साहू, अनिता जायसवाल, निर्मला साहू, मीरा साहू, गांगोत्री साहू व अन्य सेवायें प्रदान करते आ रहे है।