छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बालोद जिले के खिलाड़ियों ने जीते छह पदक

दल्ली राजहरा शुक्रवार 5 सितंबर 2025
भोज राम साहू 98937 65541
राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि टाटानगर जमशेदपुर में 18 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित की गई थी l दल्ली राजहरा के छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग के कोच हरिनाथ ( वीर हनुमान सिंह पुरस्कार विजेता छत्तीसगढ़ शासन ) के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ के कुल 40 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए थे। जिसने से बालोद जिला के खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक प्राप्त किये l
छत्तीसगढ़ ऑल ओवर चैंपियनशिप में अपना नाम किया l जिसमें महिला वर्ग मे अंजना सिंह ने स्ट्रॉन्ग महिला का ख़िताब अपना नाम किया है l
सभी खिलाड़ियों ने जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी से मुलाकात की चेमन देशमुख जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की है l
कोच हरिनाथ के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत की खुशी l
आर .बी . गहरवार ( मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह )
देवलाल ठाकुर (प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़)
,श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ( जिला कलेक्टर बालोद ) एवं
नए कैबिनेट मंत्री गुरु सुखवंत साहेब से मुलाकात की l