नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 1 की नवनिर्वाचित युवा पार्षद हेमकुंवर तारम ने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर पंचायत चिखलाकसा को दिए जाने वाले संपत्ति कर सहित समेकित कर का भुगतान समय रहते करना अति आवश्यक है नहीं तो हमें कर का भुगतान अतीभार सहित करना पड़ता है। इस लिए आगामी 31 मार्च से पूर्व ही आप सभी अपने अपने संपत्ति कर सहित समेकित कर,जलकर का भुगतान कर देवे l ताकि वार्डवासियों को बाद में किसी भी तरह की अधिभार देने की कोई आवश्यकता ही नहीं हो
हेमकुंवर ने बताया कि संपत्ति कर रसीदें महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जो स्थानीय अधिकारियों को संपत्ति करों के भुगतान को सत्यापित करते हैं । ये रसीदें इस बात का प्रमाण हैं कि आपने संपत्ति के स्वामित्व से संबंधित अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा किया है। वे भुगतान की गई राशि, भुगतान की तारीख और कर भुगतान की अवधि का विवरण देते हैं।