छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
जन मुक्ति मोर्चा दल्ली राजहरा के द्वारा 19 दिसंबर को होगा “शहीद वीर मेला” का आयोजन…!

दल्ली राजहरा
गुरुवार 18 दिसम्बर 2025
भोजराम साहू 9893 765541
जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय दल्ली राजहरा जिला बालोद छत्तीसगढ़ के मैदान पर दिनांक 19/12/25 दिन शुक्रवार को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर भव्य वीर मेला का आयोजन किया जायेगा।

यह शहीद वीर मेला इस लिए खास होगा क्योंकि यह मेला कोई आम मड़ई मेला नही बल्कि यह वीर मेला शहीद वीर नारायण सिंग छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद व गरीब आदिवासी के आवाज जो कि 1857 के भीषण सूखा अकाल के समय पूंजीपति सेठ-साहुकार के जमाखोरी के खिलाफ आवाज बुलंद कर विद्रोह किये । उनके गोदामों में रखे अनाज को लूट कर आम जनता में बांटा और जनता में क्रांति का बिगुल फूंका था, जिसके कारण उस समय पूंजीपति और अंग्रेजो में हड़कम मच गया और जनता की आवाज को दबाने की नीयत से पूंजीपति व अंग्रेजो ने मिलकर सन 1857 को रायपुर के जयस्तम्भ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह को फांसी दे दिए थे।

शहीद वीर नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ में प्रथम शहीद का दर्जा शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी के सार्थक प्रयास से मिला शहीद नियोगी जी ने सोनाखान जाकर, वहां इतिहास के पन्नो में गुम तथ्यों को जोड़ा और 19 दिसम्बर 1979 को रायपुर के जयस्तम्भ चौक पर पहली बार शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया गया और इतिहास के पन्नो में गुम सच्चाई जनता के बीच आई और शहीद वीर नारायण सिंग को छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद के दर्जा मिला। तब से लगातार 19 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया जाता है।





