छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

” रोटी, कपड़ा ,मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा के उद्देश्य को लेकर हम सबको मिलकर कार्य करना होगा l” :– युवराज साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा )

दल्ली राजहरा

सोमवार 10 मार्च 2025

भोज राम साहू 9893765541

परिक्षेत्रीय साहू समाज ट्यूबलर सीट का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय माँ कर्मा सामुदायिक भवन भारतीय स्टेट बैंक के पास वार्ड क्रमांक 4 में किया गया l

 

पारिवारिक मिलन समारोह के मुख्य अतिथि युवराज साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ) थे l अध्यक्षता पूणिमा साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज ट्यूबलर सीट ने किया l विशेषअतिथि रेखू राम साहू, सत्या साहू ‌, द्रौपती साहू , घना राम साहू , उपाध्याक्ष संगीता साहू, रेखा साहू ,उषा साहू थे l

 

कार्यक्रम के प्रथम पाली में समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणी भक्त माँ कर्मा की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया l परिक्षेत्र के सभी लोगों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया l जिसमें कुर्सी दौड़ में प्रथम पल्लवी साहू द्वितीय आर्या साहू l

 

बाल पासिंग प्रथम .पूर्णिमा साहू द्वितीय शीला साहू गोली चम्मच पूजा साहू प्रथम नीरज साहू द्वितीय l
दूसरी पाली में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ l स्वागत भाषण पूर्णिमा साहू ने दी स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि आप लोगों का आगमन हमारे लिए बहुत सुखद है परिक्षेत्रीय साहू समाज ट्यूबलर सीट हमेशा समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए आयोजन करता आ रहा है उसी कड़ी में हम लोगों ने आप लोगों के आशीर्वाद से एक आयोजन स किया है l मुख्य अतिथि तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने परिक्षेत्रीय कमेटी के द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन पर बधाई दिया l उन्होंने कहा कि समाज में एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन होना अति आवश्यक है l इससे एक दूसरे को जानने एवं समझने का सुनहरा अवसर मिलता है l अपने परिवार और समाज के हित के लिए हम सबको आपसी सामंजस्य बनाकर काम करना चाहिए l रोटी कपड़ा मकान स्वास्थ्य और शिक्षा के उद्देश्य को लेकर हम सबको कार्य करना होगा l समाज में ऐसा कोई परिवार नहीं होना चाहिए जो इन सबसे वंचित हो l यदि सहयोग की आवश्यकता पड़े तो समाज के सभी वर्ग को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए l आप सभी लोग अपने घरेलू कार्य से थोड़ा सा समय निकालकर समाज को भी दें, जिससे समाज के रीति रिवाज को जानने एवं समझने का मौका मिलता है l बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें l
पारिवारिक मिलन समारोह में श्री तोरण लाल साहू नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा का सम्मान किया गया l तोरण लाल साहू ने कहा कि मैं समाज एवं नगर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा ‌l

पारिवारिक मिलन समारोह के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गई l जिसमें विनिता साहू मोनिका साहू ,रीतिका साहू , तानिका साहू सोनिया साहू , स्कूलों में उत्कृष्ट अंक पाने वाले समाज के छात्र-छात्राओं जिनमे विनिता साहू , देवेंश साहू, रितिका साहू ओम साहू ,पूजा साहू , रविकान्त साहू, खुशी साहू और तानिया साहू का सम्मान किया गया l कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों को भी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में ओम साहू ने मानव एवं प्रकति से संबंधित मानचित्र बनाकर शिक्षा का संदेश दिया l

कार्यक्रम में मंच संचालन संतोष साहू ने किया एवं आभार व्यक्त परिक्षेत्रीय उपाध्यक्ष लीलेश्वरी साहू ने किया lआयोजन में अध्यक्ष रेवती साहू,सचिव खेमीन साहू ,प्रचार सचिव भोजेश्वरी साहू, रोमन साहू, , गोकुल साहू, जीवन साहू, मकसूदन साहू, उमाकांत साहू ,बृजभाषा साहूसहित समाज के लोग उपस्थित थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!