छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
” रोटी, कपड़ा ,मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा के उद्देश्य को लेकर हम सबको मिलकर कार्य करना होगा l” :– युवराज साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा )

दल्ली राजहरा
सोमवार 10 मार्च 2025
भोज राम साहू 9893765541
परिक्षेत्रीय साहू समाज ट्यूबलर सीट का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय माँ कर्मा सामुदायिक भवन भारतीय स्टेट बैंक के पास वार्ड क्रमांक 4 में किया गया l
पारिवारिक मिलन समारोह के मुख्य अतिथि युवराज साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ) थे l अध्यक्षता पूणिमा साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज ट्यूबलर सीट ने किया l विशेषअतिथि रेखू राम साहू, सत्या साहू , द्रौपती साहू , घना राम साहू , उपाध्याक्ष संगीता साहू, रेखा साहू ,उषा साहू थे l
कार्यक्रम के प्रथम पाली में समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणी भक्त माँ कर्मा की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया l परिक्षेत्र के सभी लोगों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया l जिसमें कुर्सी दौड़ में प्रथम पल्लवी साहू द्वितीय आर्या साहू l