विविध

जिला साहू संघ बालोद में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा भव्य तीज महोत्सव एवं मातृशक्ति सम्मेलन का हुआ आयोजन l

दल्ली राजहरा बुधवार 10 सितंबर 2025

भोज राम साहू 98937 65541

जिला साहू संघ बालोद के द्वारा भव्य तीज महोत्सव एवं मातृ शक्ति जिला अध्यक्ष सोमन लाल साहू के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, जिलाध्यक्ष सोमन साहू, प्रदेश पदाधिकारी जिला साहू संघ पदाधिकारी, तहसील साहू संघ अध्यक्ष मदन सोनबरसा, महेंद्र साहू, मानसिंह सार्वा, राजेन्द्र साहू, सोमेश साहू, युवराज साहू, नरेन्द्र हिरवानी, उमाशंकर साहू, नगर पालिका बालोद अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा तोरण लाल साहू, सुनीता संजय साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुरूर, चंद्रिका यशवंत गंजीर सभापति जिला पंचायत, मीना उमा शंकर साहू सदस्य जिला पंचायत, कांती प्रकाश सोनबरसा अध्यक्ष ज.पं.7 डौण्डी लोहारा, लक्ष्मी अशोक साहू सभापति जिला पंचायत, पूजा वैभव साहू सदस्य जिला पंचायत सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

कार्यक्रम का प्रारंभ संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा के छाया चित्र की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

जिला साहू संघ उपाध्यक्ष पंच कुमारी साहू के नेतृत्व में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता रखी गई जिसमें खेलकुद तीज क्वीन प्रतियोगिता, सोलह श्रृंगार, गोली चम्मच, कुर्सी दौड़, सुई धागा, सेक्टर दौड़, आलू दौड़, प्रश्नांत्तरी (जनउला) कार्यक्रम आयोजित किया गया l

जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए मातृ शक्तियों ने हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता के पश्चात पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया। 

आयोजन के संबंध में पंच कुमारी साहू ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक विकृतियों को दूर कर समाज को एक नई दिशा देना भी रहा। यह तीज महोत्सव समाज की मातृशक्ति को केंद्र में रखकर सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता लाने के लिए किया गया l

स्वागत भाषण अंजनी साहू (महिला प्रकोष्ठ संयोजिका) ने दी उन्होंने कहा कि आप सभी अतिथियों का इस कार्यक्रम में स्वागत है l उन्होंने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया l

➡️💐💐नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ निवेंद्र सहित सभी पदाधिकारी का हुआ सम्मान💐💐⬅️

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू व प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरेंद्र साहू ने जिला साहू संघ एवं महिला प्रकोष्ठ के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा हमारा समाज एकजुटता का परिचय देने वाला है l इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन से महिलाएं सशक्त होती हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी दिनों में होने वाले ग्रामीण से लेकर जिला स्तरीय चुनाव में एक जूटता का परिचय देने के लिए कहा l उन्होंने चुनाव में सर्वसम्मति से निर्विरोध पदाधिकारियों का चयन कर समाज के एकता, संगठन शक्ति परिचय देनें का आह्वान किया

प्रदेश पदाधिकारियों ने समाज में बढ़ रहे धर्मातरण एवं अंतरजातीय विवाह पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज एवं पालकों को इस मामले में विशेष रूप से ध्यान देनें की बात पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने जिला एवं तहसील स्तर पर समय-समय पर समाजिक जागरूकता एवं समाज के युवा वर्ग के लिए कैरियर गाइडेंस पर आधारित कार्यक्रम के आयोजन किए जाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विजय सिंह साहू और द्रोपती साहू ने किया । 

   इस आयोजन में जिला साहू संघ के समस्त पदाधिकारी,जिला महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी छवि सार्वा, ,अंजू साहू,सरोज गंगबेर, उर्वशी साहू, लक्ष्मी साहू,जानकी सोनबोईर,डिलेश्वरी साहू,कृतिका साहू,वीणा साहू, एवं तहसील साहू संघ अध्यक्ष मदन सोनबरसा, महेंद्र साहू, मानसिंह सार्वा,

राजेन्द्र साहू,सोमश साहू, युवराज साहू, नरेन्द्र हिरवानी, उमाशंकर साहू रेखुराम साहू लैलन साहू शंकर लाल साहू छन्नू लाल साहू सत्या साहू रेवती साहू ऊषा साहू एवं समाजिक जनों का सहयोग रहा ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!