निर्मल कुमार पटेल पार्षद बजरंग वार्ड क्र. 11 ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् के नाम वार्ड क. 11 के अंतर्गत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सार्वजानिक निर्माण कार्य के लिए तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ) को ज्ञापन सौपा है जिसमें लिखा है कि वार्ड क्र.11 में के क्षेत्र में निम्ननिश्चित निर्माण कार्य एवं सौन्दर्यकरण की नितांत आवयश्कता है जिसकी जानकारी पूर्व में भी वार्डवासियों द्वारा दी गई है। आपके संज्ञान में निश्न बिन्दुओ को प्रस्तुत करते हुए निवेदन है की शीघ्र आवश्यक स्वीकृति देने की कृपा करे l
#@— मांगे —@#
👉 1. वार्ड न 11 में दो आगनबाडी संचालित है जो की दोनों आंगनबाड़ी झोपडीयों में चल रही है वार्ड में दो आगनबाडी की आवश्यकता है जिसने बच्चों को खेलने व बैठने की सुविधा मिल सके।👉 2. वार्ड में एक भी सार्वजनिक भवन नहीं है कम से कम एक भवन होना अति आवयश्क है।👉3. जनक साहू के घर के पास जो नाली है l वहां पर लगभग 60 मी रिटर्निंग वॉल बनाना जरूरी है l
👉4. टोपी बाबा के घर के पास जो खाली चबूतरा है तब्दील किया जाये ताकि वहां पास सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सके।
👉 5. कुंबेर घर के सामने जो ओमकारेश्वर मंदिर है वहां पर बहुत जगह है जिसमें बाउंड्री वाल बना कर सिमेट्री करण कर देने से कोई भी सार्वजनिक कार्य हो सकता है l
👉6. कृष्णा साहू के घर से जो नाली बना हुआ है उसमे लगभग 150 मी स्लैप लगवाया जाये ।
👉 7. रूपलाल घर के पास जो खाली जगह है वहां एक मंच निर्माण किया जाये।
👉8. मोहून पटेल के बाड़ी से नाला तक लगभग 300 मी जो बोल्डर द्वारा जो नाली निर्माण किया गया है वह बहुत ही जर्जर व टूट गया है जिसको सीसी नाली निर्माण किया जाये l
👉9. संतोष के घर से महेंद्र सार्वा घर तक छोटा नाली निर्माण ।
👉10. त्रिभुवन के घर से मनोज साहू घर तक सी सी रोड निर्माण।
👉11. रामेश्वर साहू के पास जो मंच है वो पूरी तरह जर्जर हो गया है उसको पुनः जीर्णो उद्धार निर्माण किया जाये।
👉12. शंकर साहू के घर से राजकुमार के घर तक 50 मीटर दूरी तक स्लैब उखड़ गया है उसे ठीक किया जाए l
👉13. सुदर्शन साहू के घर से बड़े नाली तक छोटा नाली दिया जाये दुरी 100 मीटर l