छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद के पार्षदों ने लोडिंग साइडिंग में बहने वाले नाले पर घाट बनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन l

दल्ली राजहरा

मंगलवार 18 मार्च 2025

भोजराम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद पांच पार्षदों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू को सौंपा है l जिसमें उन्होंने बारहमासी बहने वाले नाले के ऊपर जल संरक्षण कर धार्मिक , सामाजिक एवं निजी आयोजन के लिए घाट निर्माण करने की बात कही है lजिसमें उन्होंने बारहमासी बहने वाले नाले के ऊपर जल संरक्षण कर धार्मिक , सामाजिक एवं निजी आयोजन के लिए घाट निर्माण करने की बात कही है l

 

 विदित हो कि दल्ली राजहरा में वार्ड नंबर 18 में पुराना बाजार से गांधी चौक को जोड़ने वालीरोड और रेल्वे पटरी के पास एक लाल पानी प्रभावित नाला बहता है जो कि बारहमासी नाला है l यह पानी कोंडेकसा से होकर आता है l जो आशा टॉकीज के पास दूसरे नाला से मिल जाता है l यह नाला बारहमासी है जहां हमेशा साफ पानी बहता रहता है l वार्ड नंबर 10, 13,15, 18 ,19, 20 एवं 21 के निवासी इस नाले के पानी का उपयोग पहले मृत्यु संस्कार , गौरा गौरी विसर्जन जैसे अनेक धार्मिक कामों में किया करते थे l इस पानी का उपयोग कई लोग नहाने तथा कपड़ा वगैरह धोने के लिए भी करते थे l जिम्मेदार लोगों के उदासीनता के कारण पिछले कई वर्षों से इस नाले का साफ सफाई नहीं हो पाया है l जिसके कारण आसपास कई कटीले झाड़ियां उग आई है तथा घास फुस भी उग आए हैं l जिनके कारण वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l जो उपरोक्त कार्य यहां पर होता था वह अब बंद पड़ा हुआ है l इस नाले का साफ सफाई किया जाए तो पूर्व की तरह लोग अपने नित्य काम इसमें कर सकते हैं l इस नाले में पूरे 12 महीने तक पानी रहता है जिसका उपयोग वार्ड वासी आगामी दिनों में भी कर सकते हैं l जिसको मांग को लेकर नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के 5 पार्षद जिसमें मोइनुद्दीन राजा वार्ड नंबर 19, अरुणा बाई वार्ड नंबर 18 तरुण कुमार वार्ड नंबर 15 भूपेंद्र श्रीवास वार्ड नंबर 21 एवं अनीता बाई वार्ड नंबर 13 ने फिर से जल संरक्षण के लिए एक होकर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है l

 

विषयांकित लेख यह है की दल्ली राजहरा नगर के वार्ड 10,13,15,18,19,20 ,21 के सीमाओं से घिरा लोडिंग साइडिंग घोडा मंदिर मेला मैदान के बीचो बीच एक बारह‌मासी नाला बहता है जहाँ वार्ड वासी वर्षों से परिजनों की मृत्यु पर नहायन और मृत्यु संस्कार के कर्म करते है। वर्तमान में विगत कई सालों से मैदान समतलीकरण और रेलवे लाइन के कारण उक्त नाला मिट्टी और झाड़ियों से लगभग पट चूका है। यदि किसी प्रकार से उक्त नाले की सफाई कर एनीकेट निर्माण, बोर खनन तथा धुप से बचाव के लिए शेड निर्माण किया जाता है l तो उस क्षेत्र को एक सुसज्जित घाट पूजा एवं नहावन घाट के रूप में विकसित कर उक्त वार्डवासियों की एक बड़ी आवश्यकता को पूर्ण किया जा सकता है। अपने चुनाव के दौरान आप के द्वारा सुसज्जित नहावन घाट निर्माण के सबंध में घोषणा भी किया गया था।

अतएव आप से निवेदन है जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र उक्त क्षेत्र में नहावन घाट निर्माण कर वार्डवासियों को राहत प्रदान करने की कृपा करें।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!