छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
घोड़ा मंदिर समिति के द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l

दल्ली राजहरा
रविवार 23 मार्च 2025
भोजराम 9893 765541
🔅विशेष🔅
➡️ दल्ली राजहरा के ऐतिहासिक , धार्मिक आस्था और मान्यताओं का लोडिंग साइडिंग का मंदिर जो की घोड़ा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है l
➡️ कार्यक्रम में तोरण लाल साहू , विशाल मोटवानी , नईमुद्दीन राजा , प्रदीप बाग , तरुण साहू , अनीता सोनवानी और अरुणा रामटेके का पुष्प हार गुलदस्ता सम्मान किया गया l
➡️ इस मंदिर से मुझे बजरंगबली का आशीर्वाद मिला और मैं नगर पालिका अध्यक्ष बना l
➡️ आने वाले दिनों में बजरंगबली का मंदिर फिर से बनाकर देंगे , यह हमारा वादा है l
➡️ बहु प्रतीक्षित मांग तालाब बनाने की है मैं शासन से अनुरोध करूंगा लोगों के मांग के अनुरूप तालाब बने l
➡️ विशाल मोटवानी ने कहा 7 अप्रैल रामनवमी को भव्य आयोजन ऐसे ऐसे इवेंट आ रहे हैं जो दल्ली राजहरा तो क्या छत्तीसगढ़ में भी पहली बार होगी l
➡️ नईमुद्दीन राजा ने कहा जनता ने परिवर्तन लाया है उस परिवर्तन का आप मान रखिए ! राजहरा का पूरा विकास करिए !
➡️ विजय सिन्हा ने कहा कि यह मंदिर का निर्माण 1960 के दशक आयरन ओर मालगाड़ी में लोड करने वाले मजदूरों ने किया मंदिर 1972 में बनकर तैयार हुआ l अब मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका है l इसे फिर से बनाने की आवश्यकता है l
दल्ली राजहरा के ऐतिहासिक , धार्मिक आस्था और मान्यताओं का मंदिर लोडिंग साइडिंग की मंदिर जो की घोड़ा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है l कल संध्या मंदिर समिति की ओर से नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू उपाध्यक्ष मनोज दुबे एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया l इस कार्यक्रम में तोरण लाल साहू नगर पालिका अध्यक्ष विशाल मोटवानी नईमुद्दीन राजा प्रदीप बाग तरुण साहू अनीता सोनवानी और अरुणा रामटेके का पुष्प हार , गुलदस्ता श्रीफल एवं गमछा देखकर सम्मान किया गया l
तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ने कहा की इस मंदिर का निर्माण माइन्स का आयरन ओवर को मालगाड़ी में लोडिंग करने वाले लोडिंग साइडिंग के मजदूरों ने अतिरिक्त काम करके एक-एक पैसा जोडकर किया है l 26 जनवरी के दिन जब मैं मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बाहर चर्चा करते समय मुझे फोन पर जानकारी मिली कि मुझे नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट मिला है l
इस मंदिर से मुझे बजरंगबली का आशीर्वाद मिला और मैं नगर पालिका अध्यक्ष बना l और दल्ली राजहरा में पहली बार नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी l आप सबने टीबल इंजन की सरकर बनाई इसके लिए आप सभी को धन्यवाद l
मैं आप सभी से आशा करता हूं की केंद्र और राज्य में भी हमारी बीजेपी की सरकार है हम सब साथ में मिलकर राजहरा का विकास करेगे l निश्चित तौर पर आपके द्वारा की जा रही मंदिर निर्माण की मांग पुरा होगा l आने वाले दिनों में बजरंगबली का मंदिर फिर से बनाकर देंगे , यह हमारा वादा है l
केंद्रीय विद्यालय के संबंध में उनसे पूछा गया तब उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय इस वर्ष खोलने की संभावना बहुत कम है l आसपास वालों की लोगों की बहुत प्रशिक्षित मांग तालाब बनाने की है मैं शासन से मांग रखूंगा यहां पर लोगों के मांग के अनुरूप तालाब बने ताकि धार्मिक और निजी काम तालाब के माध्यम से हो l
पार्षद वार्ड नंबर 24 विशाल मोटवानी ने कहा कि आप सभी ने हमारा इस बजरंगबली के मंदिर में स्वागत समारोह का आयोजन की आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ! 7 अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मोत्सव रामनवमी को भव्य रूप से मनाने के लिए हमारे द्वारा एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी l वह इसी घोड़ा मंदिर प्रांगण से निकलेगी जिसमें ऐसे ऐसे इवेंट आ रहे हैं जो दल्ली राजहरा तो क्या छत्तीसगढ़ में भी पहली बार होगा l उसमें आप सभी आमंत्रित हैं l अपने साथ अपने परिवारजनों को अपने मोहल्ले वासियों को भी बताएं l य़ह शोभायात्रा ऐतिहासिक होगी और बहुत बेहतर ढंग से होगी l
वार्ड नंबर 19 के पार्षद नईमुद्दीन राजा ने कहा कि बजरंगबली के आशीर्वाद से मैं तीसरी बार पार्षद बना हूं l अब तक मेरे कार्यकाल में जितने भी अध्यक्ष आए सभी ने वादा किया कि नगर और शहर के विकास करेंगे l लेकिन जीतने के बाद जैसे ही कुर्सी पर बैठे सब बिजनेसमैन बन गए यही परंपरा हमारे राजहरा में बनतीं आ रही है l मैं अध्यक्ष महोदय से निवेदन करता हूं कि जनता ने परिवर्तन लाया है उस परिवर्तन का आप मान रखिए ! राजहरा का पूरा विकास करिए !
तालाब के लिए उचित जगह आगे है वहां पर स्टांप डैम बना हुआ है ,बोर भी है उस जगह का अच्छा से मेंटेनेंस किया जाए तो कम खर्चे में बहुत बेहतर तालाब बन सकता है l रही बात मंदिर निर्माण की उसके लिए आपके साथ-साथ हमारे पूरे पार्षदों और नागरिकों का भी सहयोग की आवश्यकता है l हम सब मिलकर फिर से घोड़ा मंदिर में स्थित बजरंगबली का मंदिर अवश्य बनाएंगे l
अंत में आभार प्रदर्शन मंदिर के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने किया l उन्होंने कहा कि यह मंदिर का निर्माण 1960 के दशक में आयरन ओर मालगाड़ी में लोड करने वाले मजदूरों ने किया था l जब यहां पर मालगाड़ी के डिब्बे में लोडिंग का काम करते थे l तब मालगाड़ी अपने आप चल पड़ते थे l तब उन्होंने छोटी सी जगह में बजरंगबली के मंदिर का निर्माण किया तो मालगाड़ी का अचानक चलना बंद हो गया l लोगों के मन में आस्था बढ़ती गई और वह अपने काम के पैसे से पैसा बचाकर इकट्ठा करना चालू किया और साप्ताहिक छुट्टी रविवार के दिन अतिरिक्त काम करके पूरे मजदूरों ने अपना मजदूरी मंदिर निर्माण में लगाया जिसके कारण मंदिर 1972 में बनकर तैयार हुआ l समय अंतराल में लगभग 54 साल हो चुके हैं मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका है l इसे फिर से बनाने की आवश्यकता है l
इस मंदिर में आकर बजरंगबली के सामने जिसने भी अपना दुख और दर्द रखा l वह उनकी कृपा से अवश्य पूरा हुआ l हमारे अध्यक्ष महोदय 26 जनवरी के दिन पूजा अर्चना करने आए थे l उनका टिकट कंफर्म हुआ और परिणाम की घोषणा भी हमारे बजरंगबली के पूजा का दिन हुआ और वह विजय हुए और दल्ली राजहरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी l
मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस मंदिर को फिर से जीवंत करने हमारे मजदूर भाइयों के धरोहर को सजोकर रखने के लिए सहयोग करें l आप सभी ने हमारे कार्यक्रम में आकर अपनी उपस्थिति दी आप सभी को फिर से धन्यवाद l कार्यक्रम का मंच संचालन ईश्वर निर्मलकर किया l
कार्यक्रम में तोरण लाल साहू विशाल मोटवानी नईमुद्दीन राजा पुरोबी वर्मा ,किरण सिन्हा श्याम जायसवाल ,संजय सिंह , नंदा पसीने , रूप लाल साहू, तरुण साहू , अरुणा रामटेके , चित्ररेखा साहू , ममता साहू , सुनील साहू , राम सिंह , रामदास मानिकपुरी आर एस देवांगन ,विजय भान , रामा राव , करण , पवन भैया , मोरध्वज सिंह , चेतन साहू , विजय सिन्हा , नवीन साहू , गिरधर , सुखांतिन ठाकुर पुरुषोत्तम साहू संजय सोनवानी वीरेंद्र यशवंत राव टेक केशव भार्गव एवं अन्य बहुत से लोग उपस्थित थे l